हिंदू धर्म में चैत्र और शारदीय नवरात्रों का विशेष महत्व है। नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना और पूजा की जाती है। लेकिन, बहुत कम लोग ही जानते हैं कि चैत्र और शारदीय नवरात्रों के अलावा साल में दो और बार नवरात्रि आती हैं। इन नवरात्रों को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है। हिंदी पंचांग के अनुसार, पहली गुप्त नवरात्रि माघ महीने और दूसरी आषाढ़ महीने में आती है। इस बार आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि 26 जून से 4 जुलाई तक है। गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा गृहस्थ लोगों के लिए नहीं होती है। यही वजह है कि चैत्र और शारदीय नवरात्रों की तरह, गुप्त नवरात्रि में दुर्गा मां की विशेष पूजा नहीं की जाती है।
ज्योतिषशास्त्रों में ऐसा माना गया है कि गुप्त नवरात्रि में तांत्रिक अनुष्ठान होते हैं और यह समय अहम होता है। हालांकि, गुप्त नवरात्रि में माता रानी की सामान्य पूजा की जा सकती है और उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। इसी के अलावा गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए पूजा के साथ छोटे लेकिन, विशेष उपाय भी किए जा सकते हैं। इन्हीं उपायों में सूखी तुलसी के उपाय भी शामिल हैं। तुलसी को हिंदू धर्म में पूजनीय और माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। यही वजह है कि ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि तुलसी के उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रह सकती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।
गुप्त नवरात्रि में तुलसी के कौन-कौन से उपायों से घर में आ सकती है सुख-समृद्धि?
गुप्त नवरात्रि में सूखी तुलसी के कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं, इस बारे में हमें दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक मंदिर के पुजारी और ज्योतिष का ज्ञान रखने वाले पंडित श्री राधे श्याम मिश्रा ने बताया है।
पहला उपाय
गुप्त नवरात्रि में तुलसी के उपायों को गुप्त रूप से करना है। यानी इन्हें करने से पहले घर के लोगों को भी न बताएं। क्योंकि, कई बार उपाय से पहले टोक लग जाती है और उनका असर कम हो जाता है। अगर आपके घर में तुलसी का पौधा है, तो उसके वह पत्ते चुन लें, जो सूख रहे हैं या झड़कर मिट्टी या जमीन पर गिर गए हैं। इन पत्तों को अच्छी तरह धूप में सूखा लें।
इसे भी पढ़ें: पर्स में रखें यह हरा पत्ता, धन की नहीं रहेगी कमी
सूखी तुलसी की पत्तियों सिलबट्टे या ओखली में डालकर पीस लें। अब पीसी तुलसी की पत्तियों को गंगाजल में मिला लें। अब इसे घर के हर कोने में छिड़कें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है।
दूसरा उपाय
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में ऐसा माना गया है कि गुप्त नवरात्रि के समय ऐसी कई ऊर्जा हमारे वातावरण में मौजूद होती हैं, जो नकारात्मका पैदा कर सकती है। ऐसे में सूखी तुलसी के पत्तों को कपूर के साथ मिलाकर सुबह-शाम जलाना शुभ हो सकता है। तुलसी और कपूर, दोनों को ही वातावरण शुद्ध और सकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाला माना गया है। यह उपाय गुप्त नवरात्रि में घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद कर सकता है। मान्यताओं के मुताबिक, जहां सकारात्मक ऊर्जा वास करती है और वातावरण शुद्ध रहता है, वहीं माता लक्ष्मी का वास होता है।
तीसरा उपाय
हवा और बारिश की वजह से कई बार तुलसी की डाली या डंडी भी टूटकर गिर जाती है। ऐसे में अगर आपके भी घर में कोई तुलसी की डाली या डंडी है, तो आप उसे किसी लाल या पीले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर टांग सकती हैं। अगर आपके पास लाल या पीला स्वच्छ कपड़ा नहीं है तो कलावे में भी तुलसी की सूखी डंडी को बांध सकती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि भूलकर भी तुलसी की डंडी या डाली को अपने हाथों से तोड़ना नहीं है।
इसे भी पढ़ें: तुलसी के गमले में 1 रुपये का सिक्का गाड़ने से क्या होता है?
ज्योतिष और वास्तुशास्त्र की मान्यता के मुताबिक, तुलसी के पौधे की सूखी डंडी या डाली को घर के मुख्य द्वार पर टांगने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है और सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Amazon.com and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों