नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए मेष राशि के जातक करें इन मंत्रों का जाप

हर राशि का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। उसी ग्रह की दिशा और दशा के आधार पर व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति के लिए कई तरह के उपाय करने के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

 
aries mantras upay

(mantra for aries) ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर राशि का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है।

वह ग्रह उस राशि का स्वामी कहलाता है और उसकी दिशा एवं दशा का उस राशि पर प्रभाव शुभ और अशुभ तरीके से पड़ता है।

ऐसे में अपनी राशि के स्वामी ग्रह की चाल को देखकर व्यक्ति को उसकी शांति के लिए कई तरह के उपाय करना चाहिए। जिससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानेंगे कि मेष राशि को नौकरी और व्यापार में तरक्की के लिए किन मंत्रों का जाप करना चाहिए।

नौकरी में सफलता के लिए करें इन मंत्रों का जाप (aries mantras for job success)

मेष राशि के जातक का स्वामी ग्रह मंगल है। इसलिए इस राशि के जातकों को अपने ग्रहों के अनुसार जॉब चुनना चाहिए। इस राशि के पुरुषों के लिए इंजीनियरिंग और मिलिट्री की जॉब अच्छी होती है। साथ ही अगर आपको नौकरी में सफलता नहीं मिल रही है,तो आप मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा (हनुमान चालीसा पाठ) का पाठ करें और बजरंगबाण का पाठ करें, लेकिन अगर आप बजरंग बाण का पाठ कर रहे हैं, तो पूरे नियम के अनुसार करें। इससे आपको नौकरी में सफलता मिल सकती है।

मंगलवार के दिन करें इस मंत्र का जाप

mangal mantra

मेष राशि के जातक मंगलवार के दिन 51 बार इस मंत्र का जाप करें।

ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय पंच वदनाय। पूर्वमुखे सकल शास्त्र विचक्षणाय रामदूताय नम:।

यह भी पढ़ें : जानें कैसा होता है मेष राशि के लोगों का स्वभाव

व्यापार में तरक्की के लिए करें इस मंत्र का जाप (aries mantras for business growth)

मेष राशि के जातकों के अगर व्यापार में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप मंगलवार (मंगलवार मंत्र) के दिन सूर्योदय से पहले हनुमान मंदिर जाएं और आम के पत्ते पर श्रीराम लिखें और हनुमान जी को अर्पित करें। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें।

यह भी पढ़ें : मेष राशि के लोगों का मेष के साथ कैसा होता है रिश्ता, टैरो एक्सपर्ट जीविका शर्मा से जानें

मेष राशि के जातक करें बीज मंत्र का जाप

मेष राशि के जातक बीज मंत्र का जाप जरूर करें। इससे आपके व्यापार में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।

ॐ ऎं क्लीं सौः।

शनि चालीसा का पाठ करें (aries people chant shani chalisa)

shani dev

मेष राशि के जातक शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहू्र्त में स्नान करें और शनि मंदिर जाकर शनिदेव की विधिवत पूजा करें। साथ ही शनिदेव को सरसों तेल चढ़ाएं और शनि चालीसा का पाठ करें। इससे अगरद आपके व्यापार में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही होगी, तो वह दूर हो जाएगी। साथ ही नौकरी में भी सफलता की प्राप्ति हो सकती है।

अगर आपकी राशि भी मेष है तो आप यहां इस लेख के माध्यम से अगर आपके व्यापार और नौकरी में किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो यहां बताए गए मंत्रों का जाप करें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP