
हिंदू धर्म में किसी भी अमावस्या तिथि का विशेष महत्व होता है और साल में 12 अमावस्या तिथियां होती हैं और सभी का अपना अलग महत्व है। ऐसा कहा जाता है कि अमावस्या तिथि पर पितरों की शांति के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं जिससे जीवन में शुभता बनी रहती है और पितृ दोषों से मुक्ति भी मिल सकती है। यही नहीं अमावस्या के दिन को लेकर कई नियम भी बनाए गए हैं और ऐसा माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन नहीं करती हैं तो आपके जीवन में कई समस्याएं भी आ सकती हैं। यही नहीं इससे पितृ दोष लग सकता है। ऐसे ही इस दिन बाल धोने को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए हैं जिनका पालन जरूरी माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि किसी भी अमावस्या तिथि को सुहागिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए और न ही बालों में तेल लगाना चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि क्या सच में शास्त्रों में अमावस्या तिथि के दिन बाल धोने को शुभ नहीं माना जाता है।
मान्यता है कि कभी भी आपको अमावस्या तिथि के दिन बाल नहीं धोने चाहिए और यदि इस दिन आप बाल धोती हैं तो ये आपके लिए शुभ नहीं माना जाता है। यदि महिलाएं अमावस्या के दिन बाल धोती हैं तो घर में कलह कलेश हो सकता है और धन हानि के योग बढ़ने लगते हैं। यही नहीं आपका पैसा गलत जगहों पर खर्च होने लगता है। इसके साथ ही यदि कोई सुहागिन महिमा इस तिथि पवार बाल धोती है तो उसके मायके में भी समस्याएं आ सकती हैं। दरअसल बाल धोने को लेकर फैले इस भ्रम की असली वजह बालों का टूटना माना जाता है। इस दिन बाल धोने से ज्यादा अशुभ बालों का टूटना माना जाता है और बाल धोते समय बालों का टूटना आम है, इसलिए बालों को धोने से मना किया जाता है।

अगर हम शास्त्रों को बात करें तो बाल धोने के कुछ नियमों में से एक यह भी बताया गया है कि आपको अमावस्या तिथि के दिन बाल नहीं धोने चाहिए। मुख्य रूप से सुहागिन महिलाओं को इस दिन बाल नहीं धोने चाहिए क्योंकि बाल धोने के बाद सिंदूर लगाया जाता है और अमावस्या पर बालों में सिंदूर भी नहीं लगाना चाहिए। यही नहीं विवाहित स्त्रियों को बाल धोने के लिए कुछ अन्य दिनों में भी मना किया जाता है जैसे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को भी आपको बाल नहीं धोने चाहिए। वैसे यह प्रथा प्राचीन समय से चली आ रही है जब लोग नदी में स्नान करते थे। ऐसे में अमावस्या तिथि पर बाल धोने से पानी गंदा हो जाता था और इस दिन लोग नदियों में स्नान के लिए आते थे तो उन्हें कोई समस्या न हो, इसलिए ऐसे नियम बनाए गए थे। उन्हीं नियमों का आज भी अमावस्या तिथि के दिन पालन किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: पीरियड्स के बाद किस दिन बाल धोने चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र

ऐसा कहा जाता है कि यदि आपको पूजा से पहले बाल धोए बिना शुद्दिकरण नहीं लगता है तो अमावस्या के एक दिन पहले ही बाल धो लें। इसके अलावा आपको यदि ऐसा लगता है कि सिर से पूरा स्नान किए बिना आपको शुध्दि नहीं लगती है तो आप इस दिन स्नान करने के बाद बाल न धोएं और बालों में सिर्फ पानी छिड़क लें। अगर आप किसी वजह से इस दिन बाल धो ही रही हैं तो आप कुछ बातें ध्यान रखें जैसे कि इस दिन पूरे बाल खोलकर न धोएं बल्कि सिर्फ सिर पर पानी डालकर हल्का-सा साफ कर लें। इससे आप शुद्ध भी हो जाएंगी और मान्यताओं का पालन भी होगा।
इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों गुरुवार के दिन बाल धोने की होती है मनाही, जानें क्या कहता है शास्त्र
अगर आप भी ज्योतिष नियमों का पालन करती हैं तो अमावस्या तिथि पर बाल न धोएं, लेकिन इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण नहीं हैं, इसलिए ये आपको अपनी पसन् पर निर्भर करता है कि आपको क्या निर्णय लेना है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।