does changing name have any effect on luck

Name Astrology: क्या नाम बदलने से भाग्य पर पड़ता है कोई असर? जानें ज्योतिष से

जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके जन्म समय की ग्रहों की स्थिति के आधार पर नाम का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है। नाम की ध्वनि हमारे मस्तिष्क और आसपास के वातावरण पर गहरा प्रभाव डालती है।
Editorial
Updated:- 2026-01-05, 15:20 IST

हिंदू शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान में नाम को केवल पहचान का जरिया नहीं बल्कि एक शक्तिशाली ऊर्जा माना गया है। वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स के अनुसार, हमारे नाम का सीधा संबंध हमारी कुंडली के ग्रहों और नक्षत्रों से होता है। जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके जन्म समय की ग्रहों की स्थिति के आधार पर नाम का पहला अक्षर निर्धारित किया जाता है। नाम की ध्वनि हमारे मस्तिष्क और आसपास के वातावरण पर गहरा प्रभाव डालती है। यही कारण है कि सही नाम व्यक्ति को सफलता के शिखर पर ले जा सकता है जबकि गलत नाम जीवन में संघर्ष बढ़ा सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नाम बदल लेने से क्या भाग्य भी बदल सकता है? आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 

नाम और ग्रहों का गहरा संबंध

ब्रह्मांड में हर अक्षर की अपनी एक विशिष्ट तरंग और स्वामी ग्रह होता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी की राशि मेष है और उसका नाम 'म' अक्षर से रख दिया जाए तो ग्रहों के बीच तालमेल बिगड़ सकता है। 

नाम बदलने का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति के 'नामांक' (Name Number) को उसके 'मूलांक' (Date of Birth Number) के अनुकूल बनाना होता है। जब नाम और जन्म कुंडली के ग्रह एक ही लय में होते हैं तो भाग्य का साथ मिलना शुरू हो जाता है और व्यक्ति की सोई हुई किस्मत चमक सकती है।

kya naam badalne se bhagya bhi badalta hai

क्या नाम बदलने से भाग्य बदलता है?

नाम बदलना पूरी तरह से भाग्य नहीं बदलता, लेकिन यह 'भाग्य के द्वार' जरूर खोल देता है। इसे एक उदाहरण से समझें: जैसे एक रेडियो को सही स्टेशन पर ट्यून करने से आवाज साफ आने लगती है, वैसे ही नाम को ग्रहों के अनुसार ट्यून करने से जीवन की बाधाएं कम हो जाती हैं।

नाम बदलने से व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और उसके प्रति लोगों का नजरिया बदलता है। कई बार लोग अपने नाम की स्पेलिंग में मामूली बदलाव करते हैं जिससे उनके नाम की कुल संख्या शुभ अंक पर आ जाती है और उन्हें करियर व व्यापार में अचानक तरक्की मिलने लगती है।

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों बेटी का नाम सीता नहीं रखा जाता है

नाम बदलते समय ध्यान रखने वाली बातें

बिना किसी योग्य ज्योतिषाचार्य या पंडित जी की सलाह के नाम न बदलें क्योंकि गलत नाम फायदे की जगह भारी नुकसान भी पहुंचा सकता है। केवल कागजों पर नाम बदलना काफी नहीं है। उस नए नाम की ध्वनि का वातावरण में गूंजना जरूरी है।

यानी लोग आपको नए नाम से पुकारना शुरू करें, तभी उसका सकारात्मक असर पड़ता है। नाम का पहला अक्षर आपकी जन्म राशि के अनुसार ही होना चाहिए, ताकि ग्रहों की कृपा आप पर बनी रहे।

naam badalne pr bhagya pr kaisa padta hai iska asar

नाम बदलने के पीछे आध्यात्मिक तर्क

नाम की महिमा अपरंपार है। नाम में वह शक्ति है जो ईश्वर को भी खींच लाती है। अगर आपका नाम अर्थपूर्ण और सकारात्मक है तो वह आपके व्यक्तित्व में तेज लाता है।

नाम बदलने का असर रातों-रात नहीं दिखता बल्कि इसके लिए धैर्य और उस नाम के प्रति अटूट विश्वास की आवश्यकता होती है। जब आप अपने नए नाम को स्वीकार करते हैं तो आपकी ऊर्जा की फ्रीक्वेंसी बदल जाती है जिससे सफलता के नए अवसर अपने आप आकर्षित होने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- Ladkon ke Naam inspired from Ganesh Ji: अपने लाडले को दें गणेश जी के ये शुभ नाम, सुख-सौभाग्य और समृद्धि से भरा रहेगा संतान का जीवन

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।   

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;