
Magh Mela 2026 Triveni Sangam Snan: हिंदू धर्म में माघ मेला का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व माना जाता है। साल 2026 में माघ मेला प्रयागराज स्थित त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया गया है। इस बार माघ मेले का पहला शाही स्नान 3 जनवरी को किया गया, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम में लोगों ने स्नान किया। मान्यता है कि माघ महीने में संगम में किया गया स्नान व्यक्ति को पापों से मुक्त करता है और मोक्ष की ओर ले जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
त्रिवेणी संगम को तीर्थराज कहा गया है। हमारे शास्त्रों के अनुसार, यहां देवता स्वयं स्नान के लिए आते हैं। माघ मास में संगम तट पर स्नान, दान और तप करने से हजारों यज्ञों का पुण्य प्राप्त होता है। यही कारण है कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु माघ मेले में संगम स्नान के लिए आते हैं। इसके लिए त्रिवेणी संगम पहुंचते हैं, ताकि स्नान करके अपने पापों से मुक्ति पा सके।

शास्त्रों में बताया गया है कि त्रिवेणी संगम में माघ मास के दौरान श्रद्धा और नियमपूर्वक स्नान करने से चित्त की शुद्धि होती है। जब मन, शरीर और आत्मा शुद्ध होती है, तब व्यक्ति धीरे-धीरे माया के बंधनों से मुक्त होता है, जिसे मोक्ष का मार्ग कहा गया है। संगम स्नान के साथ यदि दान, जप और ध्यान किया जाए, तो मोक्ष प्राप्ति की संभावना और बढ़ जाती है। इसलिए आप भी त्रिवेणी के तट पर जाकर स्नान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Magh Mela Puja Rituals 2026: माघ मेला में कौन-कौन से पूजा-पाठ किए जाते हैं? जानें पूरी धार्मिक महत्व
यह भी पढ़ें- Magh Mela Pahla Shahi Snan 2026: कब पड़ेगा माघ मेला का पहला शाही स्नान? जानें तारीख और जरूरी जानकारियां
अगर आप भी मोक्ष की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो ऐसे में गंगा स्नान माघ के महीने में करें और त्रिवेणी घाट पर जाकर डुबकी लगाएं, ताकि आपके द्वारा स्नान पूरा हो सके। साथ ही आपको पापों से मुक्ति प्राप्त हो सके। इसके लिए आप सही समय पर पहुंचकर स्नान करें और दान जरूर करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।