सनातन धर्म में सभी व्रत और तिथियों का विशेष महत्व है। वहीं पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन अहोई अष्टमी का व्रत विशेष रूप से रखने की मान्यता है। इस दिन सभी माताएं अपने संतान के लिए व्रत रखती हैं और विधिवत रूप से माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा-अर्चना करती हैं।
आपको बता दें, इस साल अहोई अष्टमी का व्रत गुरुवार के दिन यानी कि 24 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन चंद्रमा की भी पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अहोई अष्टमी के दिन जो जातक विधिवत रूप से अहोई माता के साथ-साथ चंद्रमा और तारों की पूजा करता है। उसके सौभाग्य में वृद्धि होती है। इसके अलावा मनोवांछित फलों की भी प्राप्ति होती है। अब ऐसे में अहोई अष्टमी के दिन किस पेड़ की पूजा-अर्चना करना उत्तम फलदायी माना जाता है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
अहोई अष्टमी के दिन करें तुलसी माता की पूजा
अहोई अष्टमी के दिन संतान की खुशहाली के लिए व्रत रखने की मान्यता है। आपको बता दें, तुलसी को बेहद पवित्र माना गया है। इसलिए अहोई अष्टमी के दिन तुलसी की पूजा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही संतान के जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है। इसके अलावा अगर आप इस दिन तुलसी की पूजा कर रही हैं, तो संध्या के समय विधिवत रूप से करें।
इसे जरूर पढ़ें - Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, संतान को मिलेगी सभी कार्यों में सफलता
मां को लाल चुनरी अर्पित करें और घी के दीपक से उनकी आरती करें। इससे घर परिवार में भी सुख-समृद्धि बनी रहती है।
अहोई अष्टमी के दिन करें पीपल के पेड़ की पूजा
अहोई अष्टमी का व्रत संतान के अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए किया जाता है। इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है। बता दें, पीपल के पेड़ पर ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें - Ahoi Ashtami 2024: पहली अहोई अष्टमी पर ऐसे हो तैयार, देखता रह जाएगा हर कोई
इस इसलिए अहोई अष्टमी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा खास रूप से करनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस पेड़ की पूजा करने से दंपत्ति को संतान सुख का आशीर्वाद मिलता है और संतान के जीवन में कभी भी कोई परेशानी नहीं आती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों