शिवलिंग पूजन के दौरान बेलपत्र चढ़ाने का विधान है। ऐसा माना जाता है कि बेलपत्र भगवान शिव को अति प्रिय है। ऐसे में जब भी शिवलिंग का जलाभिषेक या रुद्राभिषेक होता है तो शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित किया जाता है। हालांकि शास्त्रों में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से जुड़े कई नियम भी वर्णित हैं जिनका पालन आवश्यक माना गया है। शास्त्र कहते हैं कि गलत तरह से चढ़ाए गए बेलपत्र का फल नहीं मिलता है और पूजा में दोष लगता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि शिवलिंग पर बेलपत्र कैसे चढ़ाना चाहिए और किन बातों का ख्याल रखना जरूरी है।
शिवलिंग पर बेलपत्र सीधा चढ़ाना चाहिए या उल्टा?
शिवलिंग पर हमेशा तीन पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र कहीं से भी कटाफटा नहीं होना चाहिए। साथ ही, बेलपत्र मुरझाया हुआ या दाग-धब्बे वाला भी नहीं होना चाहिए।
बेलपत्र चढ़ाने से पहले उसे गंगाजल से धोना चाहिए। फिर शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। अक्सर लोग पहले बेलपत्र चढ़ाते हैं और फिर जल अर्पित करते हैं।
यह भी पढ़ें:महाकाल की पूजा में क्यों जरूरी है इस एक कुंड का जल? जानें क्या है हनुमान जी से नाता
बेलपत्र को चिकने हिस्से की ओर से शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र चढ़ाते समय अर्पण मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए या फिर आप 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप कर सकते हैं।
शिवलिंग पर हमेशा 1, 5, 11, 21 की संख्या में बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। बेलपत्र पर राम लिखकर अगर शिवलिंग पर चढ़ाएं तो इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होकर कृपा बरसाते हैं।
यह भी पढ़ें:शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद खाने से क्या होता है?
शिवलिंग पर हमेशा उल्टा बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सीधा बेलपत्र शिवलिंग पर रखने से उसका पिछला भाग शिवलिंग को स्पर्श करता है जबकि उसका आगे का भाग करना चाहिए।
ऐसे में आप भी जब कभी शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं तो उल्टा अर्पित करें। इससे बेलपत्र का आगे का हिस्सा शिवलिंग को स्पर्श करेगा और पूजा में किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगेगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर शिवलिंग पर बेलपत्र सीधा चढ़ाना चाहिए या उल्टा और क्या है इसके पीछे का कारण। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों