शिवलिंग पर चढ़ा हुआ प्रसाद खाने से क्या होता है?

शास्त्रों में बताया गया है कि शिवलिंग पूजा के दौरान कई नियमों का पालन करना पड़ता है नहीं तो पूजा में दोष उत्पन्न होता है और शुभ फलों की प्राप्ति नहीं हो पाती है। ऐसा ही एक नियम है शिवलिंग पर चढ़े हुए प्रसाद से संबंधित।   

 
Can we bring prasadam from Shiva Temple

हिन्दू धर्म में शिवलिंग पूजा का विशेष विधान मौजूद है। शास्त्रों में बताया गया है कि शिवलिंग पूजा के दौरान कई नियमों का पालन करना पड़ता है नहीं तो पूजा में दोष उत्पन्न होता है और शुभ फलों की प्राप्ति नहीं हो पाती है। ऐसा ही एक नियम है शिवलिंग पर चढ़े हुए प्रसाद से संबंधित। मान्यता है कि शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद कभी नहीं खाना चाहिए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इसके पीछे का कारण।

क्या वाकई नहीं खाना चाहिए शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद?

why we should not eat prasad offered on shivling

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जब भी कोई व्यक्ति किसी भी देवी- या देवता को कुछ अर्पित करता है तो उस प्रसाद के कई भाग होते हैं तो अलग-अलग देवी-देवताओं को स्वतः ही चले जाते हैं।

हर देवी-देवता का व्यक्ति द्वारा भगवान को चढ़ाए गए प्रसाद में एक हिस्सा होता है। ठीक ऐसे ही शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद चंडेश्वर भगवान को जाता है जो भगवान शिव के ही एक अंश माने जाते हैं।

चंडेश्वर भगवान शिव जी के मुख से उत्पन्न हुए थे और स्वभाव से बहुत क्रोधी हैं। चंडेश्वर भगवान को भूत-पिशाचों का देवता माना जाता है। चंडेश्वर भगवान को ही शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद अर्पित होता है।

यह भी पढ़ें:क्या खाली शंख घर या मंदिर में रखना सही है?

ऐसा माना जाता है कि जो भी कोई व्यक्ति शिवलिंग पर चढ़ाया प्रसाद खाता है उस पर चंडेश्वर भगवान का क्रोध बरसता है। शिवलिंग पर चढ़ाए प्रसाद को लेकर एक मान्यता और भी है।

Can we eat prasad offered to Shivling

धार्मिक मान्यता कहती है कि शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद मांस के समान हो जाता है क्योंकि वह चंडेश्वर भगवान के लिए होता है।अ सीए में उस प्रसाद को खाने से व्यक्ति में नकारात्मकता बढ़ती है।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जा सकते हैं कि आखिर शिवलिंग पर चढ़ाया हुआ प्रसाद खाना चाहिए या नहीं और अगर उस प्रसाद को कोई खा ले तो क्या होता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP