घर में लगे हुए पौधे सिर्फ आकर्षण या सजावट के लिए नहीं होते हैं बल्कि इनका ज्योतिष एवं वास्तु प्रभाव भी घर पर पड़ता है। साथ ही, पौधों के माध्यम से हमें कई संकेत भी मिलते हैं जो शुभ और अशुभ घटनाओं के होने को दर्शाते हैं। उदाहरण के तौर पर, किसी ऐसे पौधे में अचानक फूल आ जाना जिसमें फूल लदते ही न हों तो यह शुभता का प्रतीक माना जाता है। वहीं, अगर किसी पौधे की पत्तियां अकारण ही पीली पड़ने लग जाए तो यह इस बात का संकेत है कि घर में कोई बीमारी से ग्रसित होने वाला है।
इसके अलावा, घर में अचानक किसी पौधे का सूखना भी शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन कुछ ऐसी परिस्थितियां है जब घर में लगे हुए पौधे अगर सूख जाएं तो यह बहुत अच्छा होता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर में लगे कौन-कौन से पौधों का सूखना शुभ होता है और किन पौधों का सूखना अशुभता की श्रेणी में आता है।
घर में मनी प्लांट सूखने से क्या होता है?
जैसा कि मनी प्लांट के नाम से ही पता चल रहा है कि इस पौधे का संबंध धन से होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट में मां लक्ष्मी का वास माना गया है। ऐसे में मनी प्लांट को सही दिशा में घर में लगाया जाए तो इससे घर की आर्थिक स्थिति सुधरती है। वहीं, अगर घर में लगा हुआ मनी प्लांट सूख जाए तो यह बहुत ही बुरा माना जाता है। यह घर में आर्थिक तंगी को दर्शाता है। मनी प्लांट के अकारण और अचानक सूख जाने का मतलब है कि घर में धन की कमी होना।
यह भी पढ़ें:Tulsi Phool Ke Sanket: तुलसी में फूल के उगने का क्या मतलब होता है?
घर में तुलसी का पौधा सूखने से क्या होता है?
तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है। तुलसी के पौधे को घर में लगाने से सकारात्मकता का संचाकार होता है। तुलसी को लेकर अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि अगर तुलसी सूख जाए तो यह बहुत बुरा होता है लेकिन घर में लगी तुलसी का सूखना एक शुभ संकेत है। शास्त्रों में बताया गया है कि घर में लगी तुलसी अगर सूख जाए तो इसका मतलब है कि घर का संकट दूर हो गया है। तुलसी माता की कृपा से घर पर जो संकट मंडरा रहा था वह नष्ट हो गया है।
घर में बेलपत्र का पौधा सूखने से क्या होता है?
बेलपत्र भगवान शिव का प्रिय माना जाता है और बेलपत्र की पत्तियों में मां लक्ष्मी का वास है। बेलपत्र का पौधा अगर अचानक से सूख जाए तो यह शुभ और अशुभ दोनों माना जाता है। अगर बेलपत्र के पौधे का सूखना और आपकी किसी समस्या का दूर होना एक ही समय पर हो तो इसका मतालबा है बेलपत्र के पौधे ने आपकी विपत्ति हर ली। वहीं, बेलपत्र का सूखना और किसी समस्या का आना, यह घर में प्रवेश हुई नकारात्मकता को दर्शाता है जो घर-परिवार के लिए अशुभ है।
यह भी पढ़ें:तुलसी के पौधे से चींटियों के निकलने का क्या है मतलब? ज्योतिष से जानें
घर में शमी का पौधा सूखने से क्या होता है?
घर में शमी का पौधा अगर सूख जाए तो यह शनी देव के क्रोध को दर्शाता है। शनि की साढ़े साती या ढैय्या के दुष्प्रभाव का संकेत माना जाता है। घर में लगा शमी का पौधा अचानक सूख जाए तो यह इस बात को भी दर्शाता है कि कहीं न कहीं आपसे कोई ऐसी गलती हुई है जिसके कारण आपकी कुंडली में शनि दोष उत्पन्न हो रहा है। घर पर बढ़ते राहु के दुषप्रभाव के कारण भी शमी का पौधा सूख जाता है। साढ़े साती के दौरान अगर शमी सूख जाए तो यह और भी अहितकारी होता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों