
Kartika Month Book: हिन्दू धर्म में कार्तिक का महीना बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है। पंचांग के अनुसार, यह हिन्दू वर्ष का आठवा महीना है। इस माह को ज्योतिष शास्त्र में भी बहुत शुभ माना गया है। कार्तिक माह का शुभारंभ 29 अक्टूबर, दिन रविवार को हुआ था।
वहीं, अब 27 नवंबर, दिन सोमवार को पूर्णिमा तिथि के साथ ही कार्तिक माह का समापन हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कार्तिक माह खत्म होने से पहले कुछ ग्रंथों या स्तोत्रों का पाठ अवश्य कर लेना चाहिए। यह बहुत शुभ और लाभदायक साबित हो सकता है।

ऐसा माना जाता है कि कार्तिक माह में भगवतगीता (भगवत गीता पढ़ने के नियम) का कम से कम 1 और ज्यादा से ज्यादा 21 पाठ अवश्य करने चाहिए। इससे न सिर्फ घर में मौजूद नकारात्मकता दूर हो जाती है बल्कि जीवन में सफलता, सकारात्मकता और सिद्धि की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें: Kartik Month 2023: कार्तिक माह में इस विधि से करें तुलसी की पूजा, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
कार्तिक के महीने में गोपालसहस्त्रनाम का पाठ करना भी लाभ दायक माना गया है। गोपालसहस्त्रनाम का पाठ करने वाले व्यक्ति के हर कष्ट मिट जाते हैं और मनोवांछित इच्छा की पूर्ती के लिए यह पाठ श्रेष्ठ माना गया है। इस माह में इसका 1 पाठ अवश्य करना चाहिए।
राधाकृपाकटाक्ष स्तोत्र का पाठ कार्तिक माह में करने के लिए विशेष बोला जाता है। असल में यह पाठ श्री राधा रानी को समर्पित है और इस पाठ को करने से व्यक्ति के जीवन के हर कष्ट और संकटों का नाश हो जाता है। इसलिए कार्तिक माह में 21 पाठ जरूर करें।
यह भी पढ़ें: Kartik Month 2023: कार्तिक माह में करें तुलसी के ये उपाय, घर में बनी रहेगी बरकत

कार्तिक माह में गजेंद्र मोक्ष का पाठ करने का भी विधना है, मान्यता है कि कार्तिक माह में गजेंद्र मोक्ष का पाठ करने से सफलता में बाधा बनने वाले दोष दूर हो जाते हैं और घर एवं परिवार की तरक्की होती है। कार्तिक माह में 11 गंजेंद्र मोक्ष के पाठ करने चाहिए।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि कार्तिक माह में कौन से ग्रंथों को पढ़ना चाहिए और क्या हैं उनसे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।