सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान की जाने वाली पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है। शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है और हर कोई अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की चीजें अर्पित करता है। इन्हीं में से एक है शिवलिंग पर अन्न चढ़ाना, जिसका हिंदू धर्म में गहरा महत्व बताया गया है। आइए जानते हैं सावन में शिवलिंग पर अन्न चढ़ाने के महत्व के बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं। साथ ही कौन सा अनाज चढ़ाने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो सकती है।
सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं गेहूं
शास्त्रों के अनुसार, गेहूं को अन्न का राजा माना जाता है और यह समृद्धि, संपन्नता और धन-धान्य का प्रतीक है। सावन में शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से भक्त को भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। मान्यता है कि इससे घर में अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती, परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और व्यापार में भी वृद्धि होती है। गेहूं चढ़ाने से पितृ दोष से मुक्ति भी मिलती है और पूर्वजों को शांति प्राप्त होती है।
सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं अरहर दाल
मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिव को अरहर दाल अर्पित करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। विशेषकर, यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहा है, तो अरहर दाल का चढ़ावा उसे रोगों से मुक्ति दिला सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अरहर दाल का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। बृहस्पति को धन, ज्ञान और सौभाग्य का कारक माना जाता है। इसलिए, जो भक्त शिवलिंग पर अरहर दाल चढ़ाते हैं, उन्हें भगवान शिव के साथ-साथ बृहस्पति देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इसे जरूर पढ़ें - सावन के सोमवार व्रत में कौन-सा फल और अनाज खाना है सही, जानें उपवास में किस नमक का करना चाहिए सेवन
सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं मूंग दाल
मूंग दाल का संबंध बुध ग्रह से माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो या इससे संबंधित कोई दोष हो, तो सावन में शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने से लाभ मिल सकता है। ऐसा माना जाता है कि यह उपाय बुध ग्रह को मजबूत करने में सहायक होता है, जिससे बुद्धि, व्यापार, वाणी और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - सोमवार के दिन ऐसे करें भगवान शिव की पूजा, मिलेगी सुख-समृद्धि और भोले बाबा का आशीर्वाद
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों