सावन का पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है। रुद्राक्ष को भगवान शिव का ही अंश माना जाता है और मान्यता है कि इसे धारण करने या शिवलिंग पर अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हालांकि, रुद्राक्ष अर्पित करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। अब ऐसे में अगर आप भी शिवलिंग पर रुद्राक्ष अर्पित करने जा रही हैं तो किन नियमों का पालन करने से उत्तम परिणाम मिल सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
बिना शुद्ध किए रुद्राक्ष शिवलिंग पर न चढ़ाएं
शिवलिंग पर कभी भी अशुद्ध रुद्राक्ष नहीं चढ़ाना चाहिए। रुद्राक्ष को अर्पित करने से पहले उसे अच्छी तरह से गंगाजल या शुद्ध जल से धो लें। कुछ लोग दूध और पंचामृत से भी इसे शुद्ध करते हैं, जो कि उचित है। यदि रुद्राक्ष नया है, तो उसे कुछ देर के लिए जल में भिगोकर रखें और फिर साफ कपड़े से पोंछकर ही चढ़ाएं।
खंडित रुद्राक्ष शिवलिंग पर न चढ़ाएं
किसी भी पूजा सामग्री की तरह, टूटे हुए या खंडित रुद्राक्ष को शिवलिंग पर अर्पित नहीं करना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, खंडित सामग्री अशुभ मानी जाती है और इससे पूजा का अनादर होता है। यदि आपके पास कोई ऐसा रुद्राक्ष है जो कहीं से टूट गया है या उसमें दरार आ गई है, तो उसे जल में प्रवाहित कर दें और नया रुद्राक्ष ही प्रयोग करें।
रुद्राक्ष को सीधे शिवलिंग पर न रखें
अक्सर लोग रुद्राक्ष को सीधे शिवलिंग पर रख देते हैं, जबकि यह सही तरीका नहीं है। रुद्राक्ष को हमेशा शिवलिंग के ऊपर जलाधारी में रखना चाहिए, जहां से जल बहता है। इससे रुद्राक्ष पर लगातार जल का अभिषेक होता रहता है और उसकी ऊर्जा बनी रहती है। सीधे शिवलिंग पर रखने से रुद्राक्ष की ऊर्जा बाधित हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - भगवान शिव के प्रसन्न होने पर मिलते हैं ये संकेत
भगवान शिव के मंत्रों का जाप करने के साथ चढ़ाएं रुद्राक्ष
अगर आप शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ा रहे हैं तो भगवान शिव के मंत्रों का जाप विशेष रूप से करें। इससे व्यक्ति को उत्तम परिणाम मिल सकते हैं और जीवन में चल रही समस्याएं दूर हो सकती है। साथ ही अगर किसी जातक की कुंडली में ग्रहदोष है तो शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाने से लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - क्यों असुर करते थे सिर्फ भगवान शिव की ही पूजा? जानें क्या था कारण
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों