शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाने से क्या होता है?


Pragati Pandey
25-02-2025, 14:13 IST
www.herzindagi.com

    रुद्राक्ष का उपयोग शिव जी के पूजा-पाठ में किया जाता है। शास्त्रों में इसका विशेष महत्व होता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाने से क्या होता है। इसे बारे में हमें  ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने जानकारी शेयर की है।

रुद्राक्ष का महत्व

    रुद्राक्ष को धारण करने से व्यक्ति के जीवन में मानसिक शांति के साथ-साथ आध्यात्मिक उन्नती का रास्ता खुल जाता है। इसके पहनने मात्र से ही व्यक्ति का मन एकाग्र होने लगता है।

शिवलिंग पर रुद्राक्ष क्यों चढ़ाते हैं? 

    अगर आप भगवान शंकर की असीम कृपा पाने चाहते हैं, तो आप शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ा सकते हैं। रुद्राक्ष शिव जी को बहुत प्रिय है।

रुद्राक्ष किसका रूप है?

    शास्त्रों की मानें तो, रुद्राक्ष को शिव जी का ही रुप माना जाता है। इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके जीवन में आने वाली हर समस्याओं का नाश हो जाता है।

शिव के सानिध्य के लिए क्या करें?

    अगर आप शिवलिंग पर रुद्राक्ष की माला चढ़ाते हैं, तो आपके जीवन में आपको शिव जी का सानिध्य प्राप्त हो सकता है। इससे आपके जीवन में समृद्धि के द्वार खुल सकते हैं।

रुद्राक्ष से लाभ

    रुद्राक्ष  में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है, ऐसे में जब कोई व्यक्ति इस पवित्र रुद्राक्ष शिवलिंग को अर्पित करता है, तो वातावरण साफ और सकारात्मक हो जाता है।

घर के लिए रुद्राक्ष का महत्व  

    अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है, तो आपके रुद्राक्ष पहनने के साथ-साथ घर के मंदिर में भी रखना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है।

रुद्राक्ष का प्रयोग

    अगर आपके घर में बार-बार नजर लगती हो या तंत्र-मंत्र किया हो, तो आप रुद्राक्ष पहनने के साथ-साथ अपने घर के मेन गेट पर जरूर टांगे। ऐसा करने से इन समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

    शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाना शुभ होता है। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।

Image Credit : freepik, herzindagi.com