मई माह में आने वाली मासिक शिवरात्रि भगवान शिव की आराधना के लिए बहुत विशेष है। मई मासिक शिवरात्रि इस साल 25 तारिख को पड़ रही है। इस दिन भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जहां एक ओर उनकी आराधना करते हैं तो वहीं, दूसरी ओर भगवान शिव को विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित करते हैं। सच्चे मन से अर्पित किए गए भोग से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि मई मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव को कौन-कौन से भोग लगाने चाहिए और उनसे क्या-क्या लाभ मिलते हैं।
मई की मासिक शिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं दूध और दही का भोग
आप भगवान शिव को दूध और दही का भोग लगा सकते हैं। दूध को शिवजी का प्रिय माना जाता है और इसे पवित्रता का प्रतीक भी माना जाता है। आप ठंडे दूध से शिवजी का अभिषेक भी कर सकते हैं। दही भी दूध से ही बनती है और इसे भी भोलेनाथ को अर्पित करना शुभ माना जाता है। दही को आप सीधे कटोरी में रखकर या फिर इसे पंचामृत में मिलाकर भी चढ़ा सकते हैं।
मई की मासिक शिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं भांग का भोग
आप बेलपत्र और भांग भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं। बेलपत्र को शिवजी का बहुत प्रिय माना जाता है और इसे चढ़ाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। आप 3, 5, 7 या 11 बेलपत्र एक साथ चढ़ा सकते हैं। भांग को भी शिवजी से जोड़ा जाता है, खासकर महाशिवरात्रि पर इसका प्रसाद चढ़ाया जाता है। आप थोड़ी सी भांग को दूध या जल में मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं।
मई की मासिक शिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं शहद और घी का भोग
शहद और घी का भोग भी भगवान शिव को लगाया जा सकता है। शहद को बहुत पवित्र माना जाता है और यह मिठास का प्रतीक है। इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से सुख-समृद्धि आती है। घी को भी शुद्धता और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। आप शिवलिंग पर थोड़ा सा घी लगा सकते हैं या फिर घी का दीपक जलाकर भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।
मई की मासिक शिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं फलों का भोग
आप फल भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं। शिवरात्रि पर मौसमी फल जैसे सेब, केला, आम, अनार आदि का भोग लगाया जा सकता है। ध्यान रखें कि फल ताजे और कटे हुए न हों। आप फलों को धोकर सीधे भगवान को चढ़ा सकते हैं। भोग लगाने के बाद, आप इसे प्रसाद के रूप में स्वयं भी ग्रहण कर सकते हैं और दूसरों को भी वितरित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मई में मासिक शिवरात्रि के लिए बन रहे हैं 4 विशेष मुहूर्त, तिथि और महत्व यहां जानें
मई की मासिक शिवरात्रि पर शिव जी को लगाएं मिठाई या खीर का भोग
आप मिठाई या खीर का भोग लगा सकते हैं। शिवरात्रि के दिन आप घर पर बनी कोई भी सात्विक मिठाई जैसे बेसन के लड्डू, मोहनथाल, या चावल की खीर बना सकते हैं। खीर में आप थोड़ा केसर और इलायची भी डाल सकते हैं। यदि घर पर मिठाई बनाना संभव न हो, तो आप बाजार से भी कोई शुद्ध मिठाई लाकर चढ़ा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों