अक्सर ऐसा होता है कि लाख कोशिशों के बाद भी घर में शांति नहीं रहती और परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े होते रहते हैं। घर में कलह का माहौल रहने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है जिसका असर परिवार के हर सदस्य पर पड़ता है। अगर आप भी अपने घर में ऐसी ही परेशानी का सामना कर रहे हैं तो शहद का एक छोटा सा उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह उपाय घर में सकारात्मकता लाने और रिश्तों में मिठास घोलने में मदद कर सकता है। इस उपाय के बारे में बताते हुए वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमसे साझा किया कि यह उपाय मुख्य रूप से मेष राशि के जातकों के लिए है।
पारिवारिक शांति हेतु मेष राशि के जातक करें ये उपाय
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, शहद को बहुत ही शुभ और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इसे घर में रखने से वातावरण में मधुरता और शांति आती है।
इस उपाय के लिए आपको एक छोटी कांच की डिब्बी लेनी है और उसे शहद से भरना है। अब इस डिब्बी को ढक्कन लगाकर घर के हर कमरे में जैसे बेडरूम, लिविंग रूम और किचन में आदि जगह रखें।
यह भी पढ़ें:अगर आपकी राशि मेष है तो अपने रिलेशनशिप को स्ट्रोंग बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय
ध्यान रहे कि शहद की डिब्बी इस तरह से रखें कि यह किसी की सीधी नजर में न आए। इसे आप अलमारी के अंदर या किसी ऊंचे शेल्फ पर रख सकते हैं। साथ ही, लाल कपड़े से इसे लपेट सकते हैं।
यह उपाय बहुत सरल है और माना जाता है कि इससे घर में फैली नकारात्मकता धीरे-धीरे कम होने लगती है। शहद की मिठास घर के रिश्तों में घुलने लगती है जिससे परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।
इस उपाय को करने से मानसिक तनाव भी कम होता है। इसके अलावा, आप हर महीने इस शहद को बदल सकते हैं ताकि इसका असर हमेशा बना रहे।
अगर आप घर में शांति और समृद्धि चाहते हैं तो यह छोटा सा उपाय जरूर आजमाएं। एक और बात का ध्यान रखें कि शहद जब बदलें तो बदले हुए शहद को किसी जरूरतमंद को दान कर दें।
यह भी पढ़ें:अगर आपकी राशि है मेष, तो पहनें इस रंग का जोड़ा
इससे आपके द्वारा दान जैसा पुण्य कर्म भी हो जाएगा और घर में अगर किसी ग्रह के अशुभ प्रभावों के कारण क्लेश उत्पन्न हुआ है तो ग्रह शांत हो जाएंगे और शुभता प्रदान करेंगे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों