गणेश उत्सव के दौरान हम सभी लोग इस कोशिश में लगे रहते हैं कि कैसे श्री गणेश भगवान को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पा लें। इसलिए श्री गणेश के भक्त उनकी पसंदीदा दूर्वा घास, बेल पत्र, मोदक, बूंदी के लड्डू और पान उन्हें रोज ही अर्पित करते हैं, मगर इसके साथ-साथ आपको एक ऐसा पत्ता भी भगवान गणेश को अर्पित करना चाहिए, जो उन्हें अति प्रिय है। इस पत्ते के बारे में हमें पंडित विनोद सोनी जी बताते हैं, "दरअसल, भगवान श्री गणेश को स्वादिष्ट भोजन करना पसंद है। ऐसे में तेज मसालेदार व्यंजन उन्हें अति भाते हैं। तेज पत्ता भी उन्हीं में से एक है। इसे खाने में डालने से खाना स्वादिष्ट बनता है और श्री गणेश को अर्पित करने से आपकी सारी मनोकामना पूरी होती हैं।"
तेजपत्ता ज्योतिषीय आधार पर कितना प्रभावशाली है और इसे श्री गणेश को अर्पित करने पर क्या फल प्राप्त होते हैं, यह हमें पंडित जी बता रहे हैं।
तेजपत्ते का ज्योतिषीय महत्व
पंडित जी कहते हैं, "गणेश उत्सव के दौरान 10 दिनों के लिए भगवान पृथ्वी पर अपने भक्तों के घर मेहमान बनकर आते हैं। मेहमान तो वैसे ही भगवान समान होता है । फिर भगवान ही अगर मेहमान बनकर घर आ जाएं तो सभी कुछ उकनी पसंद का होना चाहिए। तेजपत्ते की सुगंध श्री गणेश को बहुत पसंद है। ऐसी मान्यता है कि तेजपत्ता श्री गणेश के चरणों में अर्पित करने से नाम और शोहरत मिलती है।"
इसे जरूर पढ़ें-Ganesha Ji Ke 108 Naam: यश और वैभव प्राप्ति के लिए Ganesh Chaturthi पर भगवान गणेश के 108 नाम का करें जाप
तेजपत्ते के आसान उपाय
आपको बता दें कि तेज पत्ता केवल श्री गणेश ही नहीं देवी लक्ष्मी को भी अति प्रिय है और यह धन को आकर्षित करता हैं। ऐसे में इसके सारे उपाय ऐसे ही हैं, जो आपको आर्थिक रूप से मजबूत और समाज में सम्मान दिलाएंगे।
- लाल कपड़े में 7 तेजपत्ते को लपेटकर तिजोरी के अंदर रख लें। इससे आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
- शाम के वक्त जब आप श्री गणेश की आरती करें तो तेजपत्ता, लौंग और इलायची से उनकी आरती करें। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
- तेजपत्ते पर सिंदूर रखकर आप आप श्री गणेश जी को अर्पित करें। ऐसा करने से आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।
- अगर घर में कोई नजर दोष से पीड़ित है तो तेजपत्ते में नमक रखकर श्री गणेश के चरणों में अर्पित कर दें। इससे आपकी समस्या हल हो जाती है।
- तेजपत्ते को सिर से 7 बार वार कर बहते पानी में फेंकने से भी आपके सिर की बला टल जाती है।
आप भी इस बार यह उपाय अपना कर देखें। इससे आपको निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों