Aquarius Weekly Horoscope: सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा सिंह राशि में, 27 अगस्त तक कन्या, 30 अगस्त तक तुला और 31 अगस्त तक वृश्चिक राशि में स्थित होगा। शुक्र कर्क राशि में, मंगल कन्या में, सूर्य सिंह में, गुरु मिथुन में और शनि मीन राशि में रहेगा। बुध 30 अगस्त की शाम को सिंह राशि में प्रवेश करेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
इस सप्ताह कुंभ राशि की महिलाओं के लिए शुरुआती तीन दिन नए अवसर लाएंगे, खासकर जब पुराने परिचितों से मुलाकात होगी। बुध का गोचर बातचीत में सुधार करेगा और जटिल मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा। शुक्रवार को काम में अड़चनें आ सकती हैं, इसलिए योजनाओं को पहले से तय रखना लाभ देगा। रविवार का दिन मन को आराम देने वाला साबित होगा और किसी खास काम की शुरुआत के लिए सही रहेगा।
कुंभ राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)
प्यार और रिश्तों में इस हफ्ते कुछ रोचक मोड़ दिखेंगे। अविवाहित कुंभ राशि की महिलाएं मंगलवार को किसी आकर्षक शख्स से मिलेंगी, जिससे बातचीत रोमांचक मोड़ लेगी। कमिटेड या विवाहित महिलाएं बुधवार को पार्टनर के साथ छोटी-सी यात्रा की योजना बनाएंगी, लेकिन शुक्रवार को किसी पुरानी बात पर अनबन बढ़ेगी, जिसे सही शब्दों में बातचीत करके संभालना जरूरी होगा। पारिवारिक रिश्तों में रविवार का दिन बेहद मधुर रहेगा, जहां परिवार संग समय बिताने से आपसी मेलजोल बढ़ेगा।
कुंभ राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)
कैरियर के मामले में इस हफ्ते काम थोड़ा धीमा चलेगा, जिससे योजनाएं आगे बढ़ाने में परेशानी होगी। कुंभ राशि की महिलाओं को सोमवार और मंगलवार को प्रोजेक्ट्स में फोकस करना होगा, जबकि बुधवार को किसी पुराने क्लाइंट से बात करके नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना बनेगी। रचनात्मक काम करने वाली महिलाएं शुक्रवार तक मानसिक अवरोध महसूस करेंगी, लेकिन शनिवार को अचानक नए आइडियाज काम में मदद करेंगे। बिजनेस में नेटवर्किंग बढ़ेगी, जिससे आगे के लिए रास्ते खुलेंगे।
कुंभ राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)
आर्थिक मामलों में यह सप्ताह सावधानी की मांग करेगा। कुंभ राशि की महिलाओं के लिए बुधवार का दिन निवेश करने के लिए उपयुक्त नहीं है, खासकर पार्टनरशिप या उधार के मामलों में। शुक्रवार को किसी करीबी के कारण धन संबंधी धोखा मिलने की आशंका रहेगी, इसलिए सोच-समझकर फैसले करें। सोमवार और शनिवार का समय पुराने निवेश से लाभ दिलाएगा और रविवार को पैसों की कोई उलझन सुलझेगी।
इसे जरूर पढ़ें - सिंह राशि वाले होंगे कॉन्फिडेंट तो कुंभ को नए प्रोजेक्ट मिलने से होगी एक्साइटमेंट, आप भी जानें आज का दिन आपके लिए कितना खास रहेगा!
कुंभ राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)
स्वास्थ्य के मोर्चे पर इस हफ्ते बदलाव दिखेगा। कुंभ राशि की महिलाओं को सोमवार और गुरुवार को सिरदर्द और सुस्ती की समस्या परेशान कर सकती है, खासकर स्क्रीन टाइम अधिक होने से। शुक्रवार को मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम की शिकायत बढ़ेगी, लेकिन शनिवार से आराम महसूस होगा। रविवार को शरीर को रिलैक्स करने और ताजगी लाने के लिए ठंडे पेय और पर्याप्त पानी का सेवन करना लाभकारी रहेगा।
कुंभ राशि का साप्ताहिक उपाय (Aquarius Weekly Remedies)
सकारात्मकता बनाए रखने के लिए हर सुबह “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें, शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनें और नीले रंग को अपने दैनिक कार्यों में शामिल करें। इस सप्ताह भाग्यशाली संख्या 9 रहेगी, शनिवार को जरूरतमंद को चावल का दान करें।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें -सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में मिलाएं काले तिल, मिलेंगे अनगिनत फायदे
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit - Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों