शादी की उम्र ना होने पर भी दो बालिग लिव-इन रिलेशशिप रह सकते है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शादी की उम्र नहीं होने के बावजूद बालिग लड़का-लड़की लिव-इन में रह सकते हैं। 21 साल से कम उम्र के एक लड़के की शादी रद्द करने संबंधी केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की।
देश की शीर्ष अदालत का कहना है कि दो बालिग अगर शादी की उम्र में नही हैं तो भी वे चाहें तो अपनी मर्जी से शादी के बिना साथ जीवन जी सकते हैं। विधायिका भी डीवी ऐक्ट में लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता देता है। लड़के की उम्र 21 साल से कम होने के कारण हाईकोर्ट ने लड़की के पिता की अर्जी मंजूर कर ली थी और लड़की को पिता की कस्टडी में भेज दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने लड़के की अर्जी स्वीकार करते हुए केरल हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया और कहा कि लड़की 18 साल से ज्यादा की बालिग लड़की है और वो अपनी मर्जी से जहां चाहे वहां रह सकती है। इस केस में लड़की ने कहा था कि वो अपनी मर्जी से लड़के के साथ ही रहना चाहती है।
Image Courtesy: HerZindagi
Read more: हाईकोर्ट का फैसाला, हर पति को अपनी पत्नी को देना ही होगा 'गुजारा भत्ता'
Read more: आपकी रिलेशनशिप में आ रही दरारें तो उनकी वजह क्या है?
Image Courtesy: HerZindagi
लड़के ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कि लड़की की 19 साल की बालिग है। वह जहां चाहे वहां रह सकती है। राकेश 21 साल से कम भी है तो भी वो बालिग है और हिन्दू मैरेज एक्ट के तहत ये शादी शून्य यानी अवैध नहीं है बल्कि शून्य करार होने योग्य (वॉइडेबल) है। ऐसे में हाई कोर्ट का फैसला सही नही है।
यह विडियो भी देखें
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को खारिज करते हुए कहा कि पसंद करने का अधिकार मौलिक अधिकार है। लड़की बालिग है और वह अपनी पसंद से जिसके साथ रहना चाहे रह सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने व्यवस्था दी है कि दोनों बालिग हैं। अगर शादी की उम्र में नही हैं तो भी वे चाहें तो अपनी मर्जी से शादी के बिना साथ जीवन जी सकते हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।