herzindagi
tips to make oats that taste good

Breakfast Recipe: बोरिंग ओट्स को टेस्टी बनाएंगी ये चीजें, खाकर मुंह में आ जाएगा पानी

Easy Oats Recipe For Kids: बच्चों को हेल्दी ब्रेकफास्ट बनाना चाहती हैं तो प्लेन ओट्स के साथ आप नेचुरल चीजों की मदद से फ्लेवर शामिल कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-21, 08:00 IST

नाश्ते के लिए हमें हेल्दी ऑप्शन को चुनना चाहिए और इसके लिए हम रोजाना कुछ नया बनाकर खाना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए हर रोज कुछ हेल्दी ढूंढ पाना कई बार हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाता है। ज्यादातर बच्चे इन हेल्दी चीजों को खाने के सीधे मना कर देते हैं।

हेल्दी की बात करें तो ओट्स खाने में काफी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में बोरिंग और बिना स्वाद वाले ओट्स के साथ हम कई चीजों को शामिल कर सकते हैं और नाश्ते में कुछ हेल्दी खा सकते हैं। तो आइये जानते हैं बोरिंग ओट्स को टेस्टी की झटपट रेसिपी- 

ओट्स को टेस्टी बनाने के लिए क्या करें?

oatmeal

  • सबसे पहले छोटे साइज के पतीले में उबले हुए दूध को डालकर धीमी आंच पर रख दें। इसके बाद इसमें 2 स्कूप ओट्स को डालें।
  • ध्यान रहे कि दूध उतना ही डालें, जितने में ओट्स आसानी से डूब जाएं। इसे 2 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें।

इसे भी पढ़ें :  Oats Special: ओट्स से तैयार इन टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज को आप भी करें ट्राई

  • चम्मच की मदद से ओट्स को मिक्स करते हुए गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • कुछ ही देर में जैसे ही यह ठंडा हो जाए तो इसमें आप 1 चम्मच पीनट बटर डाल दें। आप चाहे तो चॉकलेट पीनट बटर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पीनट बटर को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आप इसमें बादाम को बारीक काटकर डाल सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में अमरूद का लें पूरा मजा, बनाएं ये 3 मजेदार रेसिपीज

  • अब इसे एक बाउल में डाल लें और चाहे तो इसमें आप फ्लेवर के लिए केले के पतले स्लाइस काटकर डाल सकती हैं। 
  • गार्निशिंग और क्रंची फ्लेवर के लिए आप इसमें चिया सीड्स मिला सकती हैं। लीजिये बोरिंग ओट्स को टेस्टी बनाने वाली रेसिपी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

 

अगर आपको बोरिंग ओट्स को टेस्टी बनाने के लिए ये रेसिपी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

ओट्स को टेस्टी बनाने की विधि Recipe Card

ओट्स को टेस्टी और हेल्दी बनाने की रेसिपी

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 300
Cuisine: Indian
Author: Samridhi Breja

Ingredients

  • 2 स्कूप ओट्स
  • चिया सीड्स
  • बादाम
  • पीनट बटर
  • दूध
  • केले

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले दूध को धीमी आंच पर रखें और इसमें ओट्स मिला लें।

  2. Step 2:

    इसे 2 मिनट तक पकने दें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें।

  3. Step 3:

    इसमें बादाम, केले के स्लाइस और चिया सीड्स डालकर गार्मिश कर लें।

  4. Step 4:

    लीजिये बोरिंग ओट्स को टेस्टी बनाने वाली रेसिपी खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।