Fully vs Semi ऑटोमैटिक Washing Machine में से कौन बेहतर है? यहां जानें

कपड़ों की बेहतर धुलाई के लिए फुली ऑटोमैटिक या सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में से कौन ज्यादा बेहतर है? सैमसंग-LG जैसे Brands के मॉडल्स की मदद से जानें।

Washing Machines
Washing Machines

क्या आप जानना चाहते हैं कि आखिर सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में क्या अंतर है? तो बता दें, कि सेमी ऑटोमैटिक में कपड़ों की वॉशिंग और ड्राइंग के लिए दो अलग-अलग ड्रम दिए जाते हैं, जबकि फुली ऑटोमैटिक में यह काम एक ही ड्रम में हो जाता है। सेमी ऑटोमैटिक में आपको मैनुअली कपड़े वॉशर से ड्रायर में शिफ्ट करने से लेकर वॉश साइकिल सिलेक्ट करने का कार्य करना पड़ता है। 

जबकि फुली ऑटोमौटिक में ये सब झंझट नहीं होती है, बस एक बार कपड़े डालकर आप निश्चिंत हो सकते हैं, क्योंकि उसके बाद वॉश मोड और टाइमर से लेकर ड्राइंग तक का काम फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन खुद ही करने में सक्षम है। सेमी के मुकाबले फुली ऑटोमैटिक Washers कीमत में थोड़े ज्यादा महंगे हो सकते हैं। साथ ही, कुछ फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में इन-बिल्ट हीटर, स्टीम वॉश, इंवर्टर टेक्नोलॉजी जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। 

फुली और सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में से कौन ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट है?

एनर्जी एफिशिएंसी वॉशिंग मशीन का एक अहम फैक्टर होता है। ऐसे में अगर हम फुली-ऑटोमैटिक और सेमी-ऑटोमैटिक मशीनों की तुलना करें तो फुली-ऑटोमैटिक ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट मानी जाती हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इनके कुछ मॉडल्स एडवांस टेक्नोलॉजी और स्मार्ट सेंसर से लैस होते हैं, जो पानी और बिजली की खपत को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। दरअसल ज्यादातर ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों में वॉटर लेवल कंट्रोल, इन्वर्टर मोटर और टाइमर जैसी सुविधाएं होती हैं, जिससे बिजली की बर्बादी कम होती है। जबकि सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीनों को मैनुअली ऑपरेट करना पड़ता है, जिसके कारण मशीन को बार-बार स्टार्ट और स्टॉप करना पड़ता है, और इस वजह से बिजली की खपत बढ़ जाती है। यहां आपको फुली ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक के कुछ Branded मॉडल्स के बारे में बताया गया है, जो कपड़ों की बेहतर धुलाई में मदद कर सकते हैं।

Top Five Products

  • LG 7 Kg 5 Star Inverter TurboDrum Fully Automatic Top Loading Washing Machine (T70SKSF1Z, Waterfall Circulation, Smart Motion, Middle Free Silver)

    एलजी की यह फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 7Kg की कैपेसिटी में मिल रही है, जिसमें आप 3-4 लोगों के कपड़े आसानी से धुल सकेंगे। इस वॉशिंग मशीन में स्मार्ट इंवर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है, जिससे आप 36 % तक बिजली की बचत कर सकते हैं। 700 RPM के हाई स्पिन स्पीड मोटर के साथ आ रही यह एलजी वाशिंग मशीन कपड़ों को तेजी से सुखाने और धुलने में मदद करती है। इस एलजी वॉशिंग मशीन में आपको जेंटल, स्ट्रांग, प्रीवॉश जैसे 8 वॉश प्रोग्राम्स दिए गए हैं, जिससे आप कॉटन से लेकर सिंथेटिक फैब्रिक तक इस 5 Star Washing Machine में आसानी से धो सकेंगे। यह वॉशिंग मशीन मजबूत स्टेनलेस स्टील ड्रम के साथ आती है। साथ ही, इस टॉप लोड वाशिंग मशीन की बॉडी रस्ट प्रूफ है। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • कंट्रोलर टाइप- फुली ऑटोमेटिक 
    • वॉटेज- ‎230 Watts
    • वोल्टेज- 230 Volts
    • फिनिश टाइप- ‎Matte
    • नॉइज लेवल वॉशिंग- ‎48 dB
    • नॉइज लेवल स्पिनिंग- ‎74 dB
    • मटेरियल- स्टेनलेस स्टील, स्टील 

    खूबियां

    • वॉश टाइमर की जानकारी के लिए LED डिस्प्ले मिलेगी। 
    • वोल्टेज प्रोटेक्शन मिलती है। 
    • स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम मिलेगा। 

    खामियां

    • कुछ यूजर्स को डिफेक्टिव प्रोडक्ट मिला है।
    01
  • Whirlpool 8.5 kg 5 Star Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (ACE DRY 8.5 Kg, GREY DAZZLE ,2x Drying Power)

    व्हर्लपूल की यह सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन 8.5Kg कैपेसिटी के साथ मिल रही है। इस वॉशिंग मशीन की मैक्सिमम रोटेशनल स्पीड 1400 RPM है, जिससे कपड़े तेजी से सूख जाते हैं। नॉब की मदद से इस वॉशिंग मशीन को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है। इस व्हर्लपूल वॉशिंग मशीन में कपड़ों की बेहतर धुलाई के लिए 3 वॉश प्रोग्राम दिए गए हैं, जिसके डेलिकेट मोड में आप सिल्क, लेस और वुलन कपड़े धुल सकते हैं। वहीं, हैवी साइकिल से बेडिंग और तौलिया जेसे कपड़ों की अच्छी धुलाई होती है। रोजाना के कपड़े धुलने के लिए नॉर्मल मोड उपयुक्त है। शर्ट के कॉलर पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए इस Semi Automatic Washing Machine में इनबिल्ट कॉलर स्क्रबर भी मिल जाता है। यह सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग की वजह से एनर्जी एफिशिएट भी है। इसकी सोक टेक्नोलॉजी से आप कपड़ों की भिगोकर धुलाई भी कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • कलर- ग्रे
    • वॉटेज- ‎420 Watts
    • वोल्टेज- 230 Volts
    • फिनिश टाइप- प्लास्टिक 
    • एनर्जी एफिशिएंसी 
    • मटेरियल- प्लास्टिक

    खूबियां

    • 3D टर्बो इंपेलर मिलता है।
    • रस्ट प्रूफ बॉडी है।

    खामियां

    • कुछ यूजर्स को डैमेज्ड प्रोडक्ट मिला, अपना सेलर ध्यान से चुनें।
    02
  • Samsung 8 kg, 5 star, Eco Bubble Technology, AI Control, Wi-Fi, Fully-Automatic Front Load Washing Machine (WW80T504DAX1TL, Hygiene Steam, Inox)

    5 स्टार रेटिंग के साथ आ रही सैमसंग की यह फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन बिजली की खपत कम करती है। इस फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में हाइजीन स्टीम और इनबिल्ट हीटर भी दिया गया है, जिससे आप गर्म पानी से भी मैले कपड़ों की धुलाई कर सकते हैं। वहीं, इसके हाईजीन स्टीम फीचर से कपड़ों में लगे बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं। यह Fully Automatic Washing Machine 8Kg कैपेसिटी में आ रही है, जो कि बड़ी फैमिली के लिए सूटेबल है। इस वॉशिंग मशीन में फैब्रिक केयर के लिए डायमंड ड्रम दिया गया है, जिससे कपड़ों की क्वालिटी खराब नहीं होती है। यह सैमसंग वॉशिंग मशीन हार्ड वॉटर में भी कपड़ों को बेहतर धुलाई देती है। वहीं, इसके 1400 RPM के हाई स्पिन स्पीड वाले मोटर से कपड़े तेजी से सूख भी जाते हैं। यह वॉशिंग मशीन WiFi कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी देती है, जिससे आप इसे अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट करके कंट्रोल कर सकते हैं। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • Brand- सैमसंग
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट
    • वॉटेज- ‎50 Watts
    • फिनिश टाइप- ‎मैट 
    • ड्रम मटेरियल- स्टेनलेस स्टील 
    • मटेरियल- स्टेनलेस स्टील 

    खूबियां

    • AI ईको बबल वॉशर मिलता है।
    • ड्रम क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है।

    खामियां

    • कुछ यूजर्स ब्रांड की कस्टमर सर्विस से असंतुष्ट हैं।
    03
  • Haier 6.0 Kg 5 Star Oceanus Wave Technology Fully Automatic Top Loading Washing Machine (HWM60-AE, Magic Filter, Moonlight Grey)

    टॉप लोड एक्सेस वाली हायर की यह फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन Oceanus वेव ड्रम के साथ आ रही है, जो कपड़ों को धुलते समय उलझने से बचाता है और डिटर्जेंट को अच्छे से घोलकर कपड़ों से गंदगी का सफाया करता है। इस हायर वॉशिंग मशीन में वॉश, नॉर्मल, रिंस, सोक, स्पिन, डेलिकेट, टब ड्राई, क्विक जैसे 8 वॉश प्रोग्राम्स दिए गए हैं, जिससे आप कपड़ों के टाइप के हिसाब से उनकी धुलाई कर सकेंगे। हायर की यह फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड 6Kg Washing Machine है, जो कि छोटे परिवार के कपड़े धुलने के लिए उपयुक्त है। इस वॉशिंग मशीन के स्पेशल फीचर्स में मैजिक फिल्टर, बैलेंस क्लीन पल्सेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे कपड़ों से निकलने वाले धागे और गंदगी के कारण पाइप में ब्लॉकेज की समस्या नहीं आएगी। वहीं, इसके 780 RPM हाई स्पिन स्पीड मोटर की वजह से कपड़े तेजी से ड्राई होंगे। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • कलर- मीनलाइट ग्रे
    • एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
    • वजन- 54 kg
    • डायमैंशन- 54 x 52 x 93 cm

    खूबियां

    • वोल्टेज प्रोटेक्शन मिलती है। 
    • LED इंडीकेटर्स दिए गए हैं।

    खामियां

    • मशीन की परफॉर्मेंस से कुछ ग्राहक खुश नहीं।
    04
  • LG 7 Kg 5 Star Wind Jet Dry Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (P7020NGAZ, Dark Gray, Rat Away Feature)

    एलजी की यह सेमी ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन विंड जेट ड्राई के साथ आती है, जिसमें कपड़े तेजी से सूख जाते हैं। इस वॉशिंग मशीन की कैपेसिटी 7Kg है, जिसमें 3-4 लोगों के कपड़े आसानी से धुले जा सकते हैं। एलजी की इस सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन में रैट अवे फीचर मिलता है, जिससे चूहों से मशीन को नुकसान नहीं पहुंचेगा। साथ ही, इस LG Washing Machine में कपड़ों की बेहतर धुलाई के लिए 3 वॉश प्रोग्राम्स भी दिए गए हैं, जिससे कपड़ों को उनकी जरूरत के हिसाब से बेहतर धुलाई मिलती है। 1300 RPM की हाई स्पिन स्पीड वाला मोटर भी इस टॉप लोड वॉशिंग मशीन में दिया जा रहा है, जिससे कपड़े ड्राई करने में काफी कम समय लगता है। 5 स्टार रेटिंग वाली यह वॉशिंग मशीन बिजली की खपत भी कम करती है। 

    स्पेसिफिकेशन 

    • स्पिन टाइमर- 05 Min
    • वॉश टाइमर- 15 Min
    • वॉटेज- ‎360 Watts
    • फिनिश टाइप- ‎Glazed
    • ड्रम मटेरियल- प्लास्टिक 
    • नॉइज लेवल- ‎65 dB
    • मटेरियल- प्लास्टिक

    खूबियां

    • रस्ट फ्री प्लास्टिक बेस।
    • पानी की खपत कम करती है।

    खामियां

    • कुछ यूजर्स को डिफेक्टिव प्रोडक्ट मिला, अपना सेलर ध्यान से चुनें।
    05

वॉशिंग मशीन कितने प्रकार की होती हैं?

वैसे तो वॉशिंग मशीन मुख्य रूप से दो प्रकार की होती हैं- सेमी ऑटोमैटिक और फुली ऑटोमैटिक। हालांकि, इन दोनों कैटेगरी में भी अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते हैं, जो उनकी डिजाइन और फीचर्स के आधार पर अलग होते हैं। 

  • सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में दो टब होते हैं, एक वॉशिंग के लिए और दूसरा स्पिन ड्रायर के लिए। इसमें यूजर को कपड़े धोने के बाद मैन्युअली स्पिन टब में शिफ्ट करना पड़ता है। 
  • फुली-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन को ऑपरेट करना आसान होता है क्योंकि इसमें वॉशिंग से लेकर ड्राइंग तक सारे प्रोसेस अपने आप पूरे हो जाते हैं। हालांकि फुली-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन में टॉप-लोड और फ्रंट-लोड जैसे वेरिएंट्स देखने को मिलते हैं। 
  • Top Load वाशिंग मशीन में ऊपर से कपड़े डालने का एक्सेस मिलता है। ये मशीनें कम कीमत में आती हैं और तेजी से धुलाई करती हैं, लेकिन इनमें पानी की खपत ज्यादा हो सकती है।
  • फ्रंट-लोड वाशिंग मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होती हैं और कपड़ों की गहरी सफाई करती हैं। ये कम पानी और बिजली खपत करती हैं और ज्यादा एनर्जी-एफिशिएंट होती हैं। हालांकि, इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
  • Portable वाशिंग मशीन के भी कुछ मॉडल्स बाजार में देखने को मिल जाते हैं, जो कम जगह घेरती हैं और बिजली की बचत करती हैं।

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • वॉशिंग मशीन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    वॉशिंग मशीन लेने से पहले सबसे पहले तो उसकी कैपेसिटी देखनी जरूरी होती है। इसके अलावा, उसकी एनर्जी एफिशिएंसी, मैक्सिमम रोटेशनल स्पीड और वॉश प्रोग्राम जैसे फीचर्स देखने चाहिए। बाकी वॉशिंग मशीन टाइप और बजट आप अपने हिसाब से देख सकते हैं।
  • सबसे अच्छी वॉशिंग मशीन किन कंपनी की होती हैं?
    +
    सैमसंग, LG, व्हर्लपूल, गोदरेज, बॉश, IFB, वोल्टास और हायर आदि जाने माने Washing Machine Brands में से एक हैं, जिनके पास आपको हाई क्वालिटी मॉडल्स मिल जाएंगे।
  • स्मॉल फैमिली के हिसाब से कितनी कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन सही रहती हैं?
    +
    स्मॉल फैमिली के हिसाब से 6-7 किलोग्राम कैपेसिटी वाली वॉशिंग मशीन सही रहती हैं, जिनमें एक बार में 3-4 लोगों के रोजाना पहनने वाले मैले कपड़े आसानी से धुले जा सकते हैं।
  • घरेलू उपयोग के लिए किस प्रकार की वाशिंग मशीन सबसे अच्छी है?
    +
    यदि आप सुविधाजनक धुलाई चाहते हैं, तो पूरी तरह से स्वचालित यानी Fully Automatic Washing Machines अच्छा विकल्प साबित हो सकती हैं। भारत में कुछ सर्वोत्तम पूर्ण स्वचालित वाशिंग मशीन ब्रांड्स में सैमसंग, एलजी, IFB, व्हर्लपूल और वोल्टास आदि कंपनियों का नाम शामिल है।

You May Also Like