गर्मियाँ आने वाली हैं और भारत में तो पारा 50 डिग्री तक भी पहुँच जाता है, ऐसे में एसी हमारी मुख्य ज़रूरत बन जाती है। एसी गर्मियों में अमृत के समान होते हैं, ठंडी हवा प्रदान करके वो हमें प्रचंड गर्मी से बचाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही साथ, एसी कमरे में नमी को भी घटाते हैं और चिपचिपाहट दूर करते हैं। वैसे तो, मार्केट में भी बहुत से ब्रांड्स के एसी मौजूद हैं और उन्हीं में से एक है डाइकिन। Daikin के एसी अपनी बेहतरीन कूलिंग के लिए जाने जाते हैं, साथ ही, ये काफी टिकाऊ और मजबूत होते हैं।
डाइकिन के एयर कंडीशनर्स केवल ठंडी हवा नहीं देते बल्कि अपने फिल्टर्स की मदद से वो हवा को साफ भी करते हैं। इनमें 3D कोआंडा एयरफ्लो की तकनीक मौजूद होती है जो कि बराबर मात्रा में कूलिंग प्रदान करती है। इनके एसी में इन्फ्रारेड सेंसर्स मौजूद होते हैं जो कि कमरे में मौजूद लोगों के हिसाब से ऊर्जा खपत को बढ़ा लेते हैं या कम कर लेते हैं। इनमें क्वाइट ऑपरेशन तकनीक मौजूद होती है जिसकी मदद से ये बिना शोर किये काम करते हैं ताकि आप आराम से बिना किसी शोर-शराबे के चैन की नींद ले सकें।
डाइकिन VS एलजी कौन से एसी हैं आपके लिए बेहतर?
- डाइकिन के एसी में पावर चिल ऑपरेशन की तकनीक मौजूद होती है, जिसकी मदद से ये अधिक से अधिक तापमान में भी बहुत जल्दी कूलिंग प्रदान करते हैं, वही एलजी के एसी में मौजूद होता है ड्यूल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी जिसकी मदद से ये कम ऊर्जा का प्रयोग करके जल्दी ठंडक पहुँचाते हैं।
- डाइकिन के एसी आते हैं ज्यादा ISEER रेटिंग्स के साथ जिसकी वजह से ये काफी ऊर्जा कुशल होते हैं साथ ही इनमें इन्वर्टर तकनीक मौजूद होती है। वहीं एलजी के एसी अपने स्मार्ट थिंकक्यू तकनीक के साथ आपको आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स प्रदान करते हैं।
- डाइकिन के एयर कंडीशनर्स एलजी के मुकाबले कम आवाज करते हैं जिसकी वजह से ये आपको अधिक शांति प्रदान करते हैं।
- एलजी के एसी आपको स्मार्ट फीचर्स प्रदान करते हैं जैसे कि वॉयस कंट्रोल और वाईफाई कनेक्टिविटी आदि।, वहीं, डाइकिन के एसी में आपको इन्फ्रारेड सेंसर्स मिल जाएंगे,जो कि कमरे में लोगों की उपस्थिति के हिसाब से ऊर्जा खपत को बढ़ा सकता है या कम कर सकता है।