कम दाम पर चीजें खरीदना किसे पसंद नहीं होता और अगर आपकी पसंदीदा चीजों पर धुंआधार डिस्काउंट मिल जाए, तो सोने पर सुहागा हो जाता है। तो फिर आपकी यह इच्छा कुछ ही दिनों में पूरी हो सकती है क्योंकि जल्द ही एक बहुत बड़ी सेल लाइव होने जा रही है। हम बात कर रहे हैं Amazon की Prime Day Sale की, जो 2025 में 12 जुलाई को रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी और 14 जुलाई की रात 12:00 बजे तक चलेगी। इस साल अमेजन ने अपने ग्राहकों को एक दिन का मौका अतिरिक्त दिया है। इसका मतलब है कि हर साल प्राइम डे सेल दो दिन चलती थी, लेकिन इस साल यह तीन दिनों के लिए आयोजित होगी। फिर चाहे अपने लिए नया लैपटॉप लेना हो, पापा के लिए नई घड़ी लेनी हो, मां के लिए नया मिक्सर ग्राइंडर लेना हो, बहन को कपड़े दिलाने हों या पार्टनर के लिए कोई खास तोहफा; इस सेल में लगभग सभी प्रोडक्ट्स आपको कम दाम पर मिल सकते हैं। इसी कड़ी में हम आपको 2025 की अमेजन प्राइम डे सेल के ऑफर्स के बारे में तो विस्तार से बताएंगे ही, साथ ही टॉप 5 घरेलु उपकरणों पर मिल रही विषेश छूट की जानकारी भी देंगे। ये होम सॉल्यूशन इलेक्ट्रॉनिक्स आपके घर को काफी आधुनिक और स्मार्ट बनाने में मदद कर सकते हैं। तो देर किस बात की? जल्दी से अपनी विशलिस्ट तैयार कीजिए और तैयार हो जाइए अमेजन पर शुरू होने वाले छूट के त्योहार के लिए।
क्या रहेंग अमेजन प्राइम डे 2025 के खास ऑफर्स?
अमेजन की यह सेल सिर्फ और सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए होती है जिसमें अलग-अलग कैटेग्री के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट के साथ-साथ खास ऑफर्स भी मिलते हैं। इनमें आपको मोबाइल और ऐक्सेसरीज, होम किचन और आउटडोर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज, फैशन और ब्यूटी, स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर्स, होम अप्लायंसेज, बुक्स, टॉयेज और गेमिंग समेत कई तरह की चीजों पर अच्छी-खासी छूट मिल सकती है। इतना ही नहीं अगर आप Amazon Sale में भुगतान करने के लिए SBI या ICICI के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 10% तक की ऐक्स्ट्रा छूट भी आपको मिल सकती है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर, नो कॉस्ट EMI और कैशबैक जैसी सुविधाओं का भी फायदा उठाया जा सकता है। इसके साथ ही प्राइम मेंबर्स के लिए फ्री, सेम डे और फास्ट डिलिवरी जैसी सुविधाएं भी इस सेल में जारी रहेंगी। वहीं, सेल से पहले प्राइम की मेंबरशिप लेने पर भी आपको डिस्काउंट मिल सकता है। कुल-मिलाकर अमेजन प्राइम डे सेल 2025 आपके लिए बचत की बौछार ला सकती है।
होम अप्लायंसेज के टॉप 5 प्रोडक्ट्स पर अमेजन सेल में मिलेंगे ये ऑफर्स
वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजिरेटर, माइक्रोवेव अवन, चिमनी और डिशवॉशर जैसे प्रोडक्ट्स जो आमतौर पर थोड़े ज्यादा बजट वाले होते हैं, जिनपर आपको जल्दी डिस्काउंट भी नहीं मिलता। वहीं, यह सेल ऐसी है कि इसमें आपको इन प्रोडक्ट्स पर भी छूट मिलेगी। Amazon Prime Day 2025 में होम अपल्यांसेज पर आपको 65% तक की छूट मिल सकती है। इसी के साथ आप चाहें तो अपना कोई पुराना प्रोडक्ट बदलकर नया प्रोडक्ट घरला सकेत हैं। मतलब, आप पुराने फ्रिज के बदले नया या पुराने एसी के बदले नया एसी लिया जा सकता है। इसके आलावा आप अगर पूरा पेमेंट एकबार में नहीं करना चाहतें तो नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी लिया जा सकता है। इसके अलावा आपको फ्री इंस्टॉलेशन, ब्रांड की वॉरंटी और फास्ट डिलिवरी जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी।
- वॉशिंग मशीन- अमेजन सेल 2025 में बड़े ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन पर आपको 60% तक की छूट मिल सकती है। इसमें आपको बड़े ब्रांड्स की फ्रंट लोड और टॉप लोड मॉडल देखने को मिलेंगे। सैमसंग, एलजी, आईएफबी, हायर, व्हर्लपूल, पैनासॉनिक, बॉश और गोदरेज के विकल्प देखने मिलेंगे।
- रेफ्रिजिरेटर- 2025 की प्राइम डे सेल में बड़े ब्रांड्स के फ्रिज पर आप 55% तक की छूट का फायदा उठा सकेंगे। सैमसंग, एलजी, हायर, गोदरेज और वोल्टास जैसे ब्रांड्स के अलग-अलग क्षमता वाले फ्रिज कम दाम पर इस सेल में आसानी से लाए जा सकते हैं।
- एयर कंडीशनर- एलजी, सैमसंग, डायकिन, हिताची, कैरियर, वोल्टास, लॉयड, पैनसॉनिक और ब्लू स्टार जैसे ब्रांड्स के अलग-अलग क्षमता वाले स्प्लिट एसी पर आपको अमेजन प्राइम डे में 60% तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है।
- माइक्रोवेव अवन- अब बेकिंग हो या ग्रिलिंग हर काम घर पर आसानी से ही करने के लिए आपको बड़े ब्रांड्स के माइक्रोवेव अवन भी काम में मिल सकते हैं। अमेजन प्राइम डे 2025 में आपको सैमसंग, एलजी, आईएफबी, पैनसॉनिक और हायर समेत अन्य ब्रांड्स के माइक्रोवेव अवन पर 60% तक की छूट मिल सकती है।
- चिमनी- यह अमेजन सेल आपको अपने रसोईघर को साफ सुथरा रखने में भी मदद कर रही है, क्योंकि बड़े ब्रांड्स की किचन चिमनी 65% तक की छूट के साथ ली जा सकती हैं। इसमें फेबर, ग्लेन, काफ और एलिका समते कई लोकप्रिय कंपनियों के मॉडल शामिल हैं।
इनके अलावा आप डिशवॉशर पर 55% तक की और अपल्यांसेज की ऐक्सेसरीज पर 60% तक की छूट का भी फायदा उठा सकेंगे।