वास्तु अनुसार घर के तकियों पर इस्तेमाल करें कवर, मन को मिलेगी शांति

अगर आप वास्तु के अनुसार अपने घर के तकियों के लिए कवर चुनती हैं तो इससे एक पॉजिटिविटी आती है और आपके मन को शांति मिलती है। 

vastu tips for using pillow covers

तकिए का इस्तेमाल तो हम सभी अपने घर में करते ही है। आपका बेड तकिए के बिना अधूरा-अधूरा लगता है। इतना ही नहीं, अपने तकियों को प्रोटेक्ट करने और उसे पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए हम तकियों पर कवर का इस्तेमाल करते हैं। अमूमन हम बेडशीट से मेल खाता हुआ कवर चुनते हैं। कभी-कभी हम अपनी पसंद-नापसंद या फिर कमरे के इंटीरियर को ध्यान में रखते हुए भी तकियों के कवर को चुनते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि अगर तकियों के कवर को वास्तु अनुसार चुना जाता है तो यह आपके घर में एक पॉजिटिविटी लेकर आते हैं। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि घर के तकियों के कवर को चुनते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

कलर का रखें ख्याल

change pillow cover

जब आप तकिए के लिए कवर चुन रही हैं तो ऐसे में आपको कलर का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। मसलन, अगर आपको साउंड स्लीप नहीं आती है तो ऐसे में आपको रेड व ब्लैक कलर के तकिए के कवर इस्तेमाल नहीं करने चाहिए। बेहतर होगा कि आप लाइट कलर के तकिए के कवर का इस्तेमाल करें, जिसे आप हर दिन बदलें।

इसे भी पढ़ें: घर के दरवाजों से जुड़े ये वास्तु टिप्स आएंगे बेहद काम

प्रिंट्स पर करें फोकस

तकिए के कवर की तरह ही आपको उसके प्रिंट्स का भी ख्याल रखना चाहिए। आजकल मार्केट में कई प्रिंट्स व पैटर्न के तकिए के कवर मिलते हैं। अगर आप चाहें तो अपने तकियों के लिए फ्लोरल पैटर्न के कवर चुन सकते हैं, लेकिन आपको कभी भी एनिमल प्रिंट के तकिए के कवर नहीं चुनने चाहिए। खासतौर से, आपको जंगली जानवरों के प्रिंट्स के तकिए के कवर बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करने चाहिए।

pillow cover vastu by expert

रोज बदलें कवर

अगर आप तकियों का इस्तेमाल करते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप उनके कवर को हर दिन बदलें, क्योंकि आपकी कल की ऊर्जा बासी व पुरानी हो गई है। यह ऊर्जा थकी हुई है। इसलिए, उसे हटाना जरूरी है और ऐसे में तकिए के कवर को हर दिन बदलना चाहिए। ऊर्जा का संचलन हमारे मन-मस्तिष्क से होता है। ऐसे में अगर सिर पर ही नेगेटिव एनर्जी (नेगेटिव एनर्जी के संकेत) होगी तो हम सही ढंग से सो नहीं पाएंगे और आपको परेशानी होगी।

धुला हुआ ही हो कवर

cushion cover for sofa

यह तो सच है कि हर दिन तकिए का कवर बदलना चाहिए। साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह धुला हुआ है। कई बार तकिए के कवर पर बाल या गंदगी रह जाती है और ऐसे में इस तरह के तकिए के कवर का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं माना जाता है। आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप तकिए के कवर को गंदे कपड़ों जैसे डस्टिंग के कपड़े आदि के साथ ना धोएं। इसके अलावा उसे हमेशा धूप में सुखाएं, क्योंकि जब सूर्य देव की ऊर्जा उसे मिलती है तो इससे सिर की नेगेटिविटी भी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: घर की खिड़कियों के लिए भी है अलग वास्तु, जानें इससे जुड़े 10 टिप्स

बिछाएं डबल कवर

अगर आप चाहें तो अपने तकिए पर डबल कवर भी बिछा सकते हैं। खासतौर से, अगर आपको हर दिन धुआ हुआ कवर बदलने का मौका नहीं मिलता है तो ऐसे में आप डबल कवर बिछाएं। इस तरह आप रात को सोते समय ऊपर के कवर को हटा सकते हैं और इससे आपको परेशानी भी नहीं होगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP