Saas Bahu TV Serials:आपने ऐसे कई टीवी सीरियल्स देखे होंगे जिसमें परिवार के बीच प्यार और तकरार दिखाई गई होगी। कुछ टीवी सीरियल्स ऐसे भी थे जिनमें सास और बहू के रिश्ते को बहुत खास और अनोखे तरीके से दिखाया गया था। चलिए हम आपको बताएंगे कि सास-बहू के रिश्ते को किन टीवी शोज में दिखाया गया है।
कोकिला और गोपी
साथ निभाना साथिया टीवी सीरियल साल 2010 में शुरू हुआ था। इस शो में जिया मानेक, रुचा हस्बनीस, मोहम्मद नाज़ीम और विशाल ने मुख्य लीड के रूप में अभिनय किया। बाद में जिया की जगह देवोलीना भट्टाचार्य ने ले ली और गोपी का किरदार निभाने लगीं। यह एपिसोड गिनती के आधार पर आठवीं सबसे लंबा चलने वाला भारतीय टेलीविजन शो है।
इस शो में कोकिला और गोपी को सास और बहू के किरदार में दिखाया गया है। इस शो में दोनों के किरदारों को बहुत पसंद किया गया था।
अक्षरा और गायत्री
साल 2009 में शुरू हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल लोगों के पसंदीदा सीरियल्स में से एक है। राजस्थानी परिवार की लाइफ पर आधारित इस सीरियल में गायत्री का किरदार सास का था और अक्षराका किरदार बहू का था।
शो के मुख्य पात्र नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक (मोहसिन खान) हैं। पहले यह शो नायरा के माता-पिता अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करन मेहरा) पर केंद्रित था।इसे जरूर पढ़ें-हिना खान की हैं फैन तो जानिए उनके जीवन से जुड़ी ये मजेदार बातें
तुलसी और सविता
सास भी कभी बहू थी स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला हिन्दी धारावाहिक था। इस सीरियल की कहानी में तीन बहुएं, सविता, दीक्षा और गायत्री, पूरे परिवार को संभालती हैं। अपनी सास अंबा के साथ उनका रिश्ता कैसा होता है या भी दिखाया गया है। परिवार के पुजारी की बेटी तुलसी से बेटे मिहिर को प्यार हो जाता है और वह उससे शादी कर लेता है। इसके बाद कहानी में हर पल कोई नया मोड़ देखने को मिलता है। इसमें सास-बहू यानी तुलसी और सविता का किरदार लोगों को बहुत अच्छा लगा था।
आपको इन सीरियल्स के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- youtube
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों