
सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' इन दिनों ऑडियंस का फेवरेट बना हुआ है। शो में लगातार धमाकेदार ट्विस्ट आ रहे हैं और इसी वजह से इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। इस डेली सोप में फिलहाल 6 साल का लीप आ चुका है और लीप के बाद की कहानी फैंस को और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग लग रही है हालांकि, कई वजहों से इसे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। इन दिनों जहां नॉइना मिहिर पर शादी के लिए दबाव बना रही हैं, वहीं तुलसी और मिहिर का भी जल्द आमना-सामना होने वाला है। लीप के बाद जहां विरानी परिवार का बिजनेस डूबने की कगार पर है, तो वहीं दूसरी तरफ तुलसी लगातार अपने बिजनेस में तरक्की कर रही है और अब तुलसी मिहिर के बिजनेस को बचाती भी नजर आ सकती है। इधर सीरियल में एक पुराने किरदार की वापसी भी होने वाली है, जिसके बाद शो में और उथल-पुथल देखने को मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं कि इन दिनों क्या कुछ नए ट्विस्ट आपको इस सीरियल में नजर आ सकते हैं?
View this post on Instagram
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में धमाकेदार ड्रामों के बीच अब एक पुराने किरदार की वापसी होने वाली है। शो में मुन्नी जो शांति निकेतन में मेड का काम किया करती थी, वो लौटेगी। मुन्नी को तुलसी ने पढ़ने के लिए भेजा था। रिपोर्ट्स की मानें तो मुन्नी भी तुलसी को सपोर्ट करती नजर आएगी और तुलसी के सपोर्ट में लोगों को देखकर नॉइना के पसीने छूट जाएंगे।
विरानी परिवार का बिजनेस जहां डूबने की कगार पर है, वहीं तुलसी अब बिजनेस वुमेन बन चुकी है। आगे के एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि मिहिर और तुलसी का आमना-सामना होने के बाद तुलसी के हाथ में मिहिर के बिजनेस को पार लगाने का मौका आएगा। यहां ये देखने लायक होगा कि क्या तुलसी मिहिर को सपोर्ट करेगी या नही?
View this post on Instagram
पिछले एपिसोड्स में दिखाया गया था कि वृंदा अंगद को बताती है कि किसी ने तुलसी को देखा है और इसके बाद अंगद बहुत खुश होता है। बताया जा रहा है कि आगे के एपिसोड्स में अंगद और वृंदा तुलसी की खोज करते नजर आएंगे और फिर तुलसी और वृंदा के रिश्ते पर फोकस किया जाएगा, ताकि सास-बहू की नई बॉन्डिंग दिखाई जा सके क्योंकि पिछले काफी वक्त से ऑडियंस सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे कि इस सीरियल में सास-बहू के रिश्ते को पूरी तरह साइड कर दिया गया है।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं। शो टीआरपी में नंबर 1 पर पहुंच चुका है और फैंस को सीरियल में हो रहा हाई-वोल्टेज ड्रामा काफी पसंद आ रहा है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।