बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों के बीच जमकर हंगामा हुआ। जहां एक तरफ शो में मुनव्वर, मन्नारा और अभिषेक की दोस्ती की मिसाल दिया करते थे, आज वहीं इन तीनों का रवैया हर किसी को शॉक में रखा है। घर में नॉमिनेशन के हंगामे के अलावा आयशा खान ने मुनव्वर के टू टाइमिंग नेचर को कॉल आउट किया और उससे जुड़े कई खुलासे किए। एक तरफ जहां मुनव्वर पहले कह रहे थे कि उनकी अभिषेक और मन्नारा की दोस्ती टूट गई है, वहीं कल उन्होंने नॉमिनेशन टास्क में दोनों को नॉमिनेट नहीं किया जिस पर भड़की आयशा खान मुनव्वर से खूब झगड़ा करती है। चलिए जान लेते हैं कले के मजेदार एपिसोड के कुछ अपडेट्स और हाई लाईट्स।
आयशा ने खोली मुनव्वर की पोल
BiggBoss17 PROMO Ayesha Khan Vs Munawar aur Family week ki shurawat pic.twitter.com/f93xRQWZZV
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 9, 2024
मुनव्वर के टू टाइमिंग नेचर को कॉल आउट करते हुए आयशा खान ने अंकिता, समर्थ, ईशा, मन्नारा और अभिषेक समेत बाकी घरवालों के सामने मुनव्वर को सुनाते हुए कहती है कि मुनव्वर शो में आने से पहले एक लड़की के घर रिश्ता भेजकर आए हैं। मेरे और नाजिला के अलावा एक और लड़की है जिसके पीछे ये पड़े हुए थे। लड़की चंडीगढ़ की है और सोशल मीडिया इनफ्लूएंजर है। सभी आयशा की बात को ध्यान से सुन रहे थे कि ये क्या कह रही है क्या सच में मुनव्वर ऐसा इंसान है। इस बीच समर्थ ईशा और विक्की भैया इस बहस को खूब मजे से इंजॉय कर रहे थे। मन्नारा अपने दोस्त की इन बातों को सुन हैरान रह जाती है, वहीं अंकिता आयशा को चुप कराते हुए कहती है कि वो मुनव्वर से बात करेगी।
मन्नारा करती है मुनव्वर को सपोर्ट
Promo #BiggBoss17#IshaMalviya Provokes #AbhishekKumar, Abhi ki mummy ki therapy Isha ko pic.twitter.com/hlb2tMOTaj
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 11, 2024
आयशा की बात सुन मन्नारा मुनव्वर के पास जाती है और उससे कहती है कि यहां मुंह छिपाकर रोने से कुछ नहीं होगा। वो लड़की तेरे बारे में इतना कुछ बोल रही है और तू सुन रहा है। अंदर जा और अपने लिए स्टैंड ले, अपनी इमेज को ठीक कर। वहीं मन्नारा मुनव्वर को बताती है कि अब अंकिता और विक्की आयशा खान की बात सुन उसके सपोर्ट में आ गए हैं। तुझे खुद के लिए बोलना पड़ेगा ।
घर का ये लाडला कंटेस्टेंट हुआ बेघर
View this post on Instagram
नॉमिनेशन टास्क हो चुका है, अभी तक घर में ऐसे कई कंटेस्टेंट थे जिन्हें वोटिंग कम होने के कारण निकाला गया तो वहीं, कई लोगों को कैप्टन ने अपनी सलाह मशवरा के साथ घर से बेघर किया गया। इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए ये सात लोग नॉमिनेट हुए थे, जिसमें ईशा मालवीय और अंकिता लोखंडे को छोड़कर मुनव्वर फारूकी, आयशा खान, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा और समर्थ जुरैल का नाम सामने आया था। इस लिस्ट में कमजोर खिलाड़ी समर्थ और अरुण लग रहे थे, लेकिन आपको बता दें कि घर में हंसी का माहोल बनाने वाले समर्थ ऊर्फ चिंटू का सफर घरवालों के साथ अब खत्म हो गया है। चिंटू को कम वोट मिलने के कारण घर से बाहर किया गया है।
इसे भी पढ़ें : जब गौरी खान ने एक्टिंग को कहा था दुनिया का सबसे 'खराब पेशा', शाहरुख खान को दी थी बड़ी धमकी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों