अभिषेक कुमार से लेकर कुशाल टंडन तक घर से एविक्ट होने के बाद वापस लौटे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस के शो में कंटेस्टेंट की एंट्री और एग्जिट लगी रहती है। शो में ऐसे कई कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें घर से निकाल दिया गया है, जिसके बाद शो में उनकी दोबारा वापसी हुई है।

 
contestants who returned to the show after post eviction

बिग बॉस के इतिहास में कंटेस्टेंट का आना जाना लगा रहता है। शुरुआत में सभी एक साथ आते हैं जिसके बाद वे उनके बर्ताव और वोट के आधार पर घर पर बने रहते हैं। हालही में बिग बॉस के घर से अभिषेक कुमार को उनके एग्रेसिव नेचर के लिए घर से निकाल दिया गया था। जिसके बाद वीकेंड के वार में सलमान ने सभी घरवालों की क्लास लगाई। सलमान ने अभिषेक के एग्रेसिव बर्ताव को लेकर ईशा और समर्थ को फटकार लगाई और कहा कि यहां अभिषेक को घर से बाहर निकालना गलत होगा और उनकी शो में वापसी हुई। बता दें कि अभिषेक कुमार के अलावा बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहले भी हुआ है जब कंटेस्टेंट के बर्ताव की वजह से उन्हें निकाला गया हो और फिर उन्हें वापस घर में बुलाया गया हो।

अर्चना गौतम

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम को शिव का गला घोंटने की कोशिश के बाद शो से बाहर कर दिया गया था। बाद में सलमान खान ने लड़ाई में शिव को भी बराबर का जिम्मेदार बताते हुए शो में अर्चना की वापसी करवाई थी।

कुशाल टंडन

कुशाल टंडन ने वीजे एंडी के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके चलते बिग बॉस के सीजन 7 में उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया था। बाद में कुशाल ने अपनी हरकतों और बर्ताव के लिए माफी मांगी थी और उन्हें शो में वापसी लिया गया।

प्रियंक शर्मा

View this post on Instagram

A post shared by Priyank (@priyanksharmaaa)

आकाश ददलानी के साथ शारीरिक रूप से हिंसा करने के बाद प्रियंक को शो से बाहर कर दिया गया था। बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में प्रियंक शो में वापस आए और काफी समय तक बने भी रहे।

इसे भी पढ़ें: अभिषेक ने उठाया हाथ तो रश्मि ने फेंकी चाय, बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट ने की हदें पार

पुनीत इस्सर

आर्या बब्बर के साथ में झगड़े के बीच पुनीत ने आर्या को धक्का दे दिया था। पुनीत के हिंसक बर्ताव के बाद बिग बॉस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था। घर से बेघर होने के बाद पुनीत शो में एक दिन बाद वापस आ गए थे।

अली गोनी

अली गोनी बिग बॉस 14 में एक टास्क हार जाने के बाद घर से बाहर हो गए थे। आउट होने के एक दिन बाद मेकर्स ने शो में अली की वापसी की थी।

रश्मि देसाई

बिग बॉस के सीजन 12 में रश्मि देसाई को भी शो से निकाल दिया गया था। बाद में उनकी भी शो में वापसी हुई थी।

इसे भी पढ़ें: जानिए शाहरुख खान की फिल्म Dunki कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी रिलीज

श्रिजिता डे

श्रिजिता बिग बॉस के सीजन 16 की प्रतिभागी रह चुकी हैं। ये शो के पहले हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थीं। बाद में इन्हें वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में वापिस लाया गया था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP