जब गौरी खान ने एक्टिंग को कहा था दुनिया का सबसे 'खराब पेशा', शाहरुख खान को दी थी बड़ी धमकी

सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने एक वक्त पर एक्टिंग को दुनिया का खराब पेशा कहा था। किंग खान की लेडी लव ने मन्नत में कुछ सख्त नियम बनाए हुए हैं, जिन्हें खुद शाहरुख भी फॉलो करते हैं।

gauri khan reaction on shahrukh khan work life

Shahrukh Khan Films: शाहरुख खान-गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है। 25 अक्टूबर, 1991 को दोनों की शादी हुई थी। दोनों सालों से फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं। शायद तब से जब ये कपल गोल्स वर्ड ज्यादा पॉपुलर भी नहीं था। गौरी ने मुश्किल वक्त में किस तरह शाहरुख का साथ दिया और कैसे शाहरुख उन्हें ढूंढते हुए मुंबई पहुंच, अपनी लव लाइफ से जुड़े ऐसे किस्से अक्सर किंग खान इंटरव्यूज में शेयर करते रहते हैं। शाहरुख खान एक्टिंग के बाजीगर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनती पत्नी गौरी खान ने एक वक्त पर एक्टिंग को दुनिया का खराब पेशा कहा था। यहां तक कि उन्होंने शाहरुख को एक बड़ी धमकी भी दी थी, जिससे वह आज तक डरते हैं। चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।

जब गौरी खान ने एक्टिंग को बताया था दुनिया का सबसे 'खराब पेशा'

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

शाहरुख खान तो इंटरव्यू में अक्सर अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन गौरी खान भी कई बार इंटरव्यू के दौरान काफी मजेदार जवाब देती हैं। गौरी ने इस इंटरव्यू के दौरान साफ शब्दों में कहा था कि बेशक शाहरुख खान फिल्मों से जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें यह प्रोफेशन नहीं पसंद है। गौरी ने यह भी कहा था कि वह एक्टिंग को दुनिया का सबसे खराब पेशा मानती हैं और भले ही उन्हे फिल्मों से जुड़ा कितना भी अच्छा ऑफर मिले, वह फिल्में नहीं करेंगी।

गौरी खान से डरते हैं शाहरुख खान

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

बॉलीवुड के बादशाह का यूं तो हर किसी पर राज है। लेकिन वह अपनी लेडी लव गौरी खान से डरते हैं। गौरी खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने शाहरुख को साफ शब्दों में कह रखा है कि अगर वह कोई स्क्रिप्ट घर पर लेकर आएंगे, तो वह स्क्रिप्ट सीधा खिड़की से बाहर चली जाएगी। सेट पर ये सब करने के लिए उनके पास बहुत समय होता है और घर पर पर्सनल स्पेस में ये सब नहीं होना चाहिए। मेकर्स भी शाहरुख से मिलने घर तभी आते हैं, जब गौरी घर पर नहीं होती हैं। दरअसल, गौरी नहीं चाहती हैं कि शाहरुख की पर्सनल लाइफ पर उनकी प्रोफेशनल लाइफ का असर पड़ें। वह दोनों को अलग-अलग रखना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की फिल्मों को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहती थीं Gauri Khan? जानें दिलचस्प किस्सा

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan House: शाहरुख खान के घर 'मन्नत' के सीक्रेट्स आए सामने, डंकी में साथ काम करने वाले एक्टर ने खोले राज

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Social Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP