होली पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट चाहिए, तो जान लें बुक करने का सही समय

अगर आप टिकट बुक करने का सही समय जान लेंगे, तो कंफर्म टिकट मिलने के ज्यादा चांस होते हैं। 

 
get confirmed train ticket easily

25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाने वाला है। ऐसे में हर कोई अपने घर जाने का प्लान बना रहा है। नौकरी की तलाश में अपने घरों से दूर शहरों में रह रहे लोग, त्योहारों पर ही अपने परिवार से मिल पाते हैं। लेकिन अक्सर लोगों को घर जाने के लिए टिकट नहीं मिल पाती।

ट्रेन में टिकट 2 से 3 महीने पहले ही फुल हो जाती है। ऐसे में कई लोगों को वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में सफर करना पड़ता है। अभी भी कई लोग होंगे, जिन्हें ट्रेन में टिकट नहीं मिली होगी। उन्होंने ऑफिस से होली पर घर जाने के लिए छुट्टी तो ले ली है, लेकिन उनकी टिकट वेटिंग में है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको टिकट बुक करने का सबसे सही समय बताने वाले हैं। अगर आप टिकट बुक करते समय इस बात का ध्यान रखेंगे, तो आपको कंफर्म टिकट मिलने के ज्यादा चांस होंगे।

टिकट बुक करने का सही समय

Confirmed Train Ticket booking ideas,

  • अगर आप ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो रेलवे के नियम के अनुसार आप ट्रेन शुरू होने से 120 दिन पहले ही टिकट बुक कर सकते हैं। क्योंकि इतनी जल्दी टिकट बुक करने पर सीट के कंफर्म होने के चांस ज्यादा होता है। अगर इस टाइम भी सीटें वेटिंग में है, तो सबसे पहले आपकी टिकट ही कंफर्म होगी। क्योंकि ट्रेन चलने के अंतराल में बहुत लोग होंगे, तो टिकट कैंसिल करवाएंगे।
  • कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ट्रेन से ट्रैवल करने की डेट कंफर्म नहीं होती। क्योंकि उन्हें ऑफिस से अभी छुट्टी के लिए परमिशन नहीं मिली है। जब तक उन्हें परमिशन मिलती है, तब तक ट्रेन की सभी सीटें वेटिंग में चली जाती है। ऐसे में आपको टिकट बुक करते हुए समय का ध्यान रखना चाहिए। (क्या है मेरी सहेली योजना)
  • आप ऐसे समय टिकट बुक करें, जब वेबसाइट पर ट्रैफिक कम हो। जैसे आप रात 11.45 मिनट से लेकर 12 बजे तक भारतीय रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट बंद कर दी जाती है। इस समय आप टिकट बुक नहीं कर सकते हैं। लेकिन जैसे ही रात में वेबसाइट शुरू हो, तभी आप टिकट बुक कर लें। इस समय कंफर्म टिकट के मिलने के ज्यादा चांस होते हैं।

तत्काल टिकट बुक करने का सबसे सही समय

Train Ticket booking ideas,

अक्सर लोगों को त्योहारों के समय तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप तत्काल टिकट बुक करते वक्त समय का ध्यान नहीं रखेंगे, तो यह टिकट मिलना भी आपके लिए मुश्किल हो जाएगा। ध्यान रखें कि तत्काल टिकट ट्रेन चलने से एक दिन पहले बुक की जाती है। (रेलवे में होती है 7 तरह के वेटिंग लिस्ट)

अगर आप AC कोच में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो सुबह 10 बजे आपको तैयार रहना होगा। क्योंकि टिकट बुकिंग काउंटर 10 बजे खुल जाता है। इसलिए आप ध्यान रखें कि 10 बजे से पहले ही भारतीय रेल की वेबसाइट ओपन कर लें और सभी डिटेल्स भर लें। इससे जैसे ही में तत्काल बुकिंग की टाइमिंग शुरू होगी, तो आप आसानी कंफर्म टिकट बुक कर लेंगे। स्लीपर कोच में तत्काल टिकट बुक करने का समय 11 बजे होता है।

इसे भी पढ़ें-Holi 2024 Special Train: होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा है टिकट तो ये टिप्स आएंगे काम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP