herzindagi
special trains from bihar to return your city after holi celebration

Post-Holi Special Train: बिहार होली मनाने गए लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने वापसी के लिए शुरू की इतनी स्पेशल ट्रेनें

त्योहार के बाद कामकाजी लोगों, प्रवासी मजदूरों और छात्रों की बड़ी संख्या शहरों की ओर लौटती है, जिससे ट्रेनों में टिकट की मांग अचानक बढ़ जाती है।
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 11:55 IST

होली के त्योहार पर हर साल की तरह इस साल भी हजारों लोग शहर से अपने घरों की तरफ जाते हैं। लेकिन लौटने के समय उन्हें ट्रेन में सीट मिलना बेहद मुश्किल हो रहा है। इस बार भी होली के बाद बिहार से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिन लोगों ने जनरल डिब्बे में भीड़ के साथ सफर कर किसी तरह होली मनाने अपने गांवों तक का सफर तय कर लिया था, अब वही लोग वापसी में कन्फर्म सीट चाहते हैं।

इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि लौटते समय वे अपने साथ सामान भी लेकर आते हैं, जिससे जनरल डिब्बे में यात्रा करना और मुश्किल हो जाता है। मान्य दिनों की तुलना में होली और छठ जैसे त्योहारों के दौरान ट्रेन में सीट मिलना मुश्किल होता है। इसलिए ऐसे लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे लगभग 78 के करीब ट्रेनें चलाने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी वापस शहर नौकरी के लिए आने के लिए ट्रेन टिकट चाहते हैं, तो इसमें बुकिंग करवा सकते हैं।

होली के बाद बिहार से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें

special trains from bihar to return your city after holi celebration1

ये सभी स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल 20 मार्च से 31 मार्च तक रखा गया है। इनमें पटना से उदयपुर सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन, पटना से उधना सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, पटना से जालना होली स्पेशल ट्रेन, पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन, दानापुर से हैदराबाद स्पेशल ट्रेन, दानापुर से पुणे स्पेशल ट्रेन और दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेनों में से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। वहीं कुछ ट्रेनें 20 मार्च से शुरू होंगी।

  • इसमें पटना से उदयपुर सिटी जाने वाली ट्रेन- 20 और 27 मार्च को पटना से 06.00 बजे चलेगी।
  • पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन - 17,24, और 31 मार्च को पटना से 22.30 बजे चलेगी।
  • पटना से उधना स्पेशल ट्रेन – 28 जून तक इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं, हर शनिवार को पटना से 13.05 बजे चेलगी।
  • दानापुर से हैदराबाद स्पेशल ट्रेन- 21 मार्च को टिकट बुक कर पाएंगे।
  • दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल- 18 और 25 मार्च को बुक कर पाएंगे टिकट।

इसे भी पढ़ें- ट्रेन में छोटे बच्चों की टिकट लिए बिना ही यात्रा कर रहे हैं? जानें क्या है रेलवे का नियम

special trains from bihar to return your city after holi celebration2

  • दानापुर से पुणे स्पेशल ट्रेन- 19 मार्च को चलेगी।
  • पटना-पुरी स्पेशल गाड़ी - 29 जून तक हर रविवार को 13.30 बजे पटना से चलेगी।
  • पटना से हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन- 17 मार्च से लेकर 28 मई तक हर रविवार को पटना से चलेगी।
  • दानापुर से वलसाड़ के लिए स्पेशल ट्रेन- हर मंगलवार को जुलाई तक चलाई जाएगी। 

इसे भी पढ़ें-ट्रेन के कितने घंटे तक लेट आने पर यात्रियों को मिलता है रिफंड...जानें रेलवे का क्या है नियम

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को अगर  रेलवे के नियम पता है आपको, तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।