3000 Annual Toll Tax New Policy: जब भी हम और आप किसी हाइवे या एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं, तो टोल टैक्स जरूर देते हैं। टोल टैक्स एक तरफ हाईवे या एक्सप्रेसवे की रख-रखाव के लिए जरूरी है, तो दूसरी तरफ कई लोग अधिक टोल टैक्स देने भी परेशान रहते हैं।
देश में टोल टैक्स अधिकतर कैश या फास्टैग के माध्यम से टोल प्लाजा पर लिया जाता है। अगर आप भी टोल टैक्स के अधिक चार्ज से अक्सर परेशान रहती हैं, तो अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय टोल टैक्स नीति को लेकर एक नई योजना लाने वाली है। नई नीति के तहत अब 3,000 हजार रुपये का FASTag वार्षिक पास मिलेगा।
3000 रुपये में टोल टैक्स पास
खबरों के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स को लेकर एक नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 'नई टोल टैक्स स्कीम के तहत कार मालिकों को 3,000 हजार रुपये का FASTag वार्षिक पास मिलेगा। यह पास जारी होने की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक ही मान्य होगा। यह नियम 15 अगस्त 2025 से शुरू किया जाएगा।
महत्वपूर्ण घोषणा। 📢
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 18, 2025
एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।
यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए…
इसे भी पढ़ें:IRCTC से ऐसे करें ट्रेन का पूरा कोच बुक, जानें कितने रुपये देने होंगे?
करीब 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी
3,000 हजार रुपये का वार्षिक टोल पास की घोषणा होने के बाद कहा जा रहा है कि इससे सभी कार मालिकों को लाभ मिलेगा। इस नई पॉलिसी के आने के बाद टोल टैक्स में लगभग 50 प्रतिशत तक की राहत मिलने की उम्मीद है।
नई स्कीम के तहत अगर कार मालिक फास्टैग को 3,000 हजार रुपये रिचार्ज करवा लेते हैं, तो उन्हें साल भर टोल टैक्सी से छुट्टी मिल जाएगी। इसके तहत कार मालिक पूरे साल किसी भी हाईवे या एक्सप्रेसवे पर बिना टोल टैक्स दिए सफर कर सकेंगे।
क्या हट जाएंगे टोल प्लाजा?
खबरों के मुताबिक टोल प्लाजा को भी हटाने की बात हो रही है। एक खबर के अनुसार, अगर देश में यह नई पॉलिसी लागू होती है, तो फिजिकल टोल बूथ यानी टोल प्लाजा हो हटा दिया जाएगा। इस नई नीति के तहत टोल प्लाजा की जगह किलोमीटर के अनुसार पैसा देना होगा। कहा जा रहा है कि सैटेलाइट ट्रैकिंग के जरिए अपने आप टोल टैक्स कट जाएगी।
इसे भी पढ़ें:शिमला-कालका टॉय ट्रेन से पहली बार करने वाली हैं सफर, तो जानें टिकट प्राइस से लेकर लोकेशन तक सब कुछ
नई टोल पॉलिसी को लेकर कुछ खास बातें
- नई टोल पॉलिसी के तहत कार मालिकों को 3,000 हजार का एक वार्षिक पास मिलेगा।
- कार मालिकों को 100 किलोमीटर के लिए करीब 50 रुपये देंगे होंगे। एक तरह से प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसा लगेगा।
- यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि के लिए हैं।
- वार्षिक पास बनाने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइट्स पर लिंक दिया जाएगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,motorbeam
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों