herzindagi
planning a rainy getaway with kids under 5 keep these tips in mind

बारिश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ पहाड़ों पर जा रही हैं घूमने, तो इन खास बातों का ध्यान रखें

बैग में बच्चों की जरूरत की सभी चीजें लाने के बाद माता-पिता को लगता है कि अब बच्चों के साथ सफर करना आसान है। लेकिन पहाड़ों जैसी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए बच्चों की सेफ्टी का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-07-14, 16:32 IST

पहाड़ों पर घूमने का प्लान इस समय हजारों लोग बना रहे हैं, लेकिन सेफ्टी का ध्यान न देना आपकी ट्रिप को खराब कर सकता है। बच्चों के साथ घूमने जा रही महिलाओं के लिए खास जरूरी है कि वह यात्रा के दौरान बच्चों पर ध्यान दें। अच्छे मौसम और खूबसूरत नजारों के चक्कर में अक्सर माता-पिता का ध्यान बच्चों से हट जाता है, जिससे हादसा होने का खतरा रहता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का मन चंचल होता है। वह हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो उनके लिए खतरनाक हो सकता है। अगर आप पहाड़ों पर अपने बच्चों के साथ घूमने जा रही हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

10 साल से कम उम्र के बच्चों के साथ यात्रा के समय क्या ध्यान रखें?

  • बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें- पहाड़ों पर बच्चों के साथ घूमने गए माता-पिता के लिए जरूरी है कि वह बच्चों का हाथ पकड़ कर रखें। क्योंकि, बच्चे यहां-वहां भागने लगते हैं, जिससे हादसा हो सकता है।
  • किनारों पर खड़े होने से बचें। अक्सर माता-पिता बच्चों को गोद में लेकर किनारे पर खड़े हो जाते हैं और नजारा देखते हैं। लेकिन ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। अगर अचानक से धक्का लगता है या बच्चा हाथ से फिसल जाए, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- मानसून में घूमने के लिए क्यों करना खर्चे की टेंशन? बेंगलुरु से 10 हजार के बजट में कपल्स ट्रिप प्लान कर सकते हैं यहां

planning a rainy getaway with kids under 10 keep these tips in mind2

  • पहाड़ी इलाकों में नेटवर्क कम होता है और अगर बच्चा छोटा है तो उसे आपका मोबाइल नंबर भी याद नहीं रहेगा। इसलिए, बच्चों की जेब में हमेशा एक पेपर पर नंबर और घर का पता लिखकर रखें। ऐसे में वह गुम जाता है, तो उसे खोजने में आसानी हो सकती है।
  • बच्चों को ज्यादा ऊंचाई वाली जगहों पर न लेकर जाएं और खाने-पीने का खास ख्याल रखें। अक्सर माता-पिता घूमने जाते हैं, तो बच्चों को उनके मन का कुछ भी खाने देते हैं। लेकिन ऐसा करना उनके लिए खतरनाक हो सकता है। पहाड़ों पर अगर बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ती है और मौसम खराब रहता है, तो सहायता मिलने में देरी हो जाती है।

planning a rainy getaway with kids under 10 keep these tips in mindS

  • बच्चों के साथ झरने और पानी वाली जगहों पर जाने से बचें। अगर आप बच्चों के साथ जा रही हैं, तो उन्हें पानी में उतरने न दें। क्योंकि, बारिश में अचानक से कभी भी पानी का बहाव तेज हो सकता है, जिससे हादसा हो सकता है। बच्चों के साथ यात्रा के सेफ्टी टिप्स आपको ध्यान में रखने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली वाले निकल जाएं इन 3 जगहों पर घूमने, 10 हजार में 2 दिन का वीकेंड हो जाएगा मजेदार

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।