herzindagi
weekend places near delhi 2 day trip plan under 10000 budget

दिल्ली वाले निकल जाएं इन 3 जगहों पर घूमने, 10 हजार में 2 दिन का वीकेंड हो जाएगा मजेदार

शुक्रवार रात ट्रेन या बस लें, और शनिवार सुबह सीधे अपनी पसंदीदा जगह पर पहुंचें। शनिवार और रविवार घूमने के बाद, रविवार शाम लौटने के लिए बस लें और सोमवार सुबह समय पर ऑफिस जॉइन करें।
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 19:50 IST

अगर आप भी ऑफिस में बैठकर घूमने के सपने देख रहे हैं, तो दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाने में देरी न करें। वीकेंड पर घूमने का प्लान बनाने के लिए इससे अच्छा मौसम आपके लिए क्या होगा। बारिश की ठंडी हवाएं, पानी की बूंदे और हरे-भरे नजारे, मानसून प्रेमियों के लिए यह जन्नत के समान है। ऑफिस की चिकचिक और प्रेशर से थोड़ा सुकून मनाने के लिए इस बार का वीकेंड आप दिल्ली से बाहर मना सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप मात्र 10000 में घूम कर आ सकती हैं।

दिल्ली के पास घूमने के लिए सस्ती जगहें

ऋषिकेश- घूमने के लिए यह सोचने की जरूरत नहीं होती कि जिन जगहों पर आप घूम चुके हैं, वहां क्यों जाएं। क्योंकि, अगर आपका बजट कम है और आपको ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है, तो आस-पास की जगहें ही घूमने के लिए अच्छी होती है। ऋषिकेश भी इस वीकेंड बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए अच्छी जगहों में से एक है। आप सस्ते में यहां आ सकती हैं और बारिश का मजा यहां उठा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- ऋषिकेश से मात्र 20 किमी की दूरी पर हैं सुंदर भोलेनाथ के मंदिर, जानें कैसे पहुंच सकती हैं आप

weekend places near delhi 2 day trip plan under 10000 budget11

मोरनी हिल्स

यह ऐसी खूबसूरत जगह है, जहां आप बस, ट्रेन या अपनी गाड़ी से भी जा सकते हैं। इस समय बारिश का मौसम चल रहा है, इसलिए यहां का नजारा और भी ज्यादा खूबसूरत है। हर कोई इस मौसम में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बना रहा है। मोरनी हिल्स से दिल्ली की दूरी लगभग 255 किमी है। 5 घंटे में आप यहां अपनी गाड़ी से पहुंच सकते हैं। अगर आप ट्रेन से जाना चाहती हैं, तो पंचकूला या चंडीगढ़ के लिए ट्रेन लेकर यहां आ सकती हैं। यहां जाने के लिए आप चाहें, तो शनिवार सुबह भी निकलने का प्लान बना सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- मानसून में भारत की ये 5 जगहें घूमने जाना पसंद करते हैं लोग, हर साल यहां पर्यटकों की होती है भीड़

weekend places near delhi 2 day trip plan under 10000 budgetss

मसूरी

सस्ती ट्रिप प्लान करने के लिए मसूरी भी दिल्ली वालों के लिए बेस्ट है। बिना देर किए आप आज रात की बस पकड़ें और सुबह मसूरी पहुंच जाएं। सुबह कुछ देर मसूरी घूमने के बाद 11 बजे होटल में चेक इन करें और सामान रख दें। इसके बाद स्कूटी रेंट पर लें और शनिवार और रविवार पूरी मसूरी की सैर कर लें। यहां भी होटल आपको 1500 से 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

weekend places near delhi 2 day trip plan under 10000 budget1

इन जगहों के अलावा आप बजट में धनोल्टी, आगरा, जयपुर भी घूमने जा सकती हैं। 10 हजार में इन जगहों पर घूमा जा सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि 10 हजार में 2 लोग आराम से ट्रिप प्लान कर सकते हैं।बारिश के मौसम में घूमने के लिए जगहढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।