herzindagi
now travel by mumbai metro and bus with just one smart card know how

मुंबई में इस एक कार्ड से मेट्रो और बस दोनों में सफर कर सकती हैं आप, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (MMRC) यात्रियों के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आया है, जिससे अब आपको ऑफिस के दौरान टिकट लेने के लिए लंबी लाइन में नहीं लगाना होगा।
Editorial
Updated:- 2025-06-12, 13:48 IST

मुंबई में हर दिन लाखों लोग ट्रेन और बसों से सफर करते हैं। मेट्रो की संख्या ट्रेन के मुकाबले कम है और गिने-चुने रुट्स पर ही चलती है, इसलिए इससे हर यात्रियों को फायदा नहीं पहुंच रहा है। लेकिन शहर में रहकर अगर एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रा करना है, तो बस से सफर किया जा सकता है। मुंबई में एसी बस की सुविधा भी अच्छी है। लेकिन इसके साथ ही यात्रियों का सफर और भी आसान करने के लिए एक नई सुविधा लाई जा रही है। अब लोगों को मुंबई में सफर करने के लिए बार-बार टिकट खरीदने की झंझट में नहीं पड़ना होगा। क्योंकि, एक ऐसे कार्ड की सुविधा मिलेगी, जिससे आप मुंबई में कहीं भी सफर कर पाएंगे। यह कार्ड कैसे मिलेगा और कहां-कहां इसे आप यूज कर सकते हैं। इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।

मुंबई में किस कार्ड से मेट्रो और बस में सफर कर सकते हैं? (One card for Mumbai travel)

now travel by mumbai metro and bus with just one smart card know how2

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC ) की मदद से एक कार्ड से यात्री कई जगहों पर सफर कर पाएंगे। इस कार्ड से यात्रियों को मेट्रो-3 के साथ-साथ अन्य मेट्रो लाइनों का भी टिकट मिल जाएगा। इतना ही नहीं इस कार्ड से यात्री बस में सफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस में अलग से टिकट खरीदने के लिए कैश या ऑनलाइन पे नहीं करना होगा। बस कार्ड स्कैन करें और बस में सफर करना हो जाएगा आसान। मेट्रो सफर को आसान बनाने का यह सबसे आसान तरीका है। 

कितने रुपये में मिलेगा कार्ड (Metro Card Price in Mumbai)

now travel by mumbai metro and bus with just one smart card know hows

11 जून, बुधवार सुबह 11 बजे से यात्रियों के लिए यह सुविधा खोल दी गई है। यात्री मेट्रो के सभी स्टेशनों से यह कार्ड खरीद सकते हैं। इस कार्ड के लिए आपको कोई फीस देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 100 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक अपने बजट के अनुसार आप कितने भी रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं। आप एक बार रिचार्ज करें और कई दिनों तक बिना टिकट के झंझट के इससे सफर करें।

इसे भी पढ़ें- मुंबई घूमने जा रहे लोग इन 3 जगहों पर जरूर आएं, वरना अधूरा होगा ट्रिप

कार्ड का कैसे होगा प्रयोग (How to use Metro Card in Mumbai)

How to use Metro Card in Mumbai6

कार्ड का प्रयोग करने के लिए मेट्रो स्टेशन पर एंट्री के पास ही एक स्कैनर मशीन होगी। इस मशीन पर आप कार्ड लगाएंगे, तो पैसे अपने आप कट जाएंगे और गेट खुल जाएगा। यहां से आपके कार्ड में कितने पैसे हैं, इसके बारे में भी आप पता लगा पाएंगे। इसके बाद आप जिस भी स्टेशन से एग्जिट करेंगे तो कार्ड में से पैसे कट जाएंगे और गेट खुल जाएगा। मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज करना भी आसान है।

इसे भी पढे़ं-फ्लाइट बुक करते समय इन बातों का रखा ध्यान, तो सस्ते में मिल जाएगी टिकट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।