Vaishno Devi Bhawan Nearest Railway Station: देश में माता रानी की यात्रा पर जाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मां वैष्णो देवी का ही जिक्र करते हैं। मां वैष्णो सनातन काल से हिन्दू समाज में एक पूजनीय देवी रही हैं। मां वैष्णो देवी मंदिर हिन्दुओं का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। मां वैष्णो के दरबार में सालों-साल भक्त पहुंचते हैं। कहा जाता है कि जो भी वैष्णो देवी के दरबार में सच्चे मन से पहुंचता है माता वैष्णो उसकी सभी मुरादें पूरी करती हैं।वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु जब प्लान बनाते हैं, तो यह जरूर सर्च करते हैं कि भवन के सबसे पास में कौन सा रेलवे स्टेशन है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि वैष्णो देवी भवन के सबसे पास में कौन सा रेलवे स्टेशन है, तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं।
अगर बात करें कि वैष्णो देवी भवन के सबसे पास में कौन सा रेलवे स्टेशन है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भवन के सबसे नजदीक श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन (SVDK) है।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन कटरा शहर में स्थित है, जो भवन से करीब 15 किमी दूर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे स्टेशन से सबसे पहले कटरा चौक पर आना होता है, फिर कटरा चौक से ही भवन के लिए ट्रेकिंग यानी पैदल यात्रा शुरू होती है।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी ट्रेकिंग पॉइंट तक आप कई यातायात माध्यम द्वारा पहुंच सकते हैं। रेलवे स्टेशन से ट्रेकिंग पॉइंट तक जाने से लिए आप भाड़े पर टैक्सी या कैब बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा, रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी ट्रेकिंग पॉइंट के लिए रिक्शा भी चलती है। रेलवे स्टेशन से ट्रेकिंग पॉइंट तक पहुंचने का किराया करीब 100-150 रूपया लगता है। रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी ट्रेकिंग पॉइंट की दूरी करीब 2 किमी है।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन (SVDK) के बाद वैष्णो देवी भवन के पास दूसरा सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन है। जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन से कटरा शहर करीब 60 किमी की दूरी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन का निर्माण नहीं हुआ था, तब श्रद्धालु जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन ही उतरते थे और जम्मू-तवी रेलवे स्टेशन से टैक्सी या बस लेकर कटरा जाते थे।
इसे भी पढ़ें: Rudranath Temple: पंच केदार में शामिल रुद्रनाथ मंदिर कैसे पहुंचें और आसपास घूमने की कुछ बेहतरीन जगहें
अगर बात करें कि वैष्णो देवी भवन जाने के लिए किस स्टेशन तक ट्रेन टिकट बुक करना चाहिए तो फिर आपको सबसे पहले श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन (SVDK) का ही टिकट बुक करना चाहिए।
अगर आपको श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन (SVDK) के लिए ट्रेन टिकट नहीं मिलता है, तो आप जम्मू-तवी के लिए भी टिकट बुक कर सकते हैं, क्योंकि काफी लोग जम्मू-तवी के लिए टिकट बुक करते हैं।
वैष्णो देवी भवन के पास अन्य अकी बड़े रेलवे स्टेशन्स हैं, जहां आप कटरा के लिए जा सकते हैं। हालांकि, इन रेलवे स्टेशन्स से कटरा पहुंचने में समय और पैसा भी अधिक लगता है। वैष्णो देवी भवन के पास अन्य रेलवे बड़े स्टेशन जैसे- उधमपुर रेलवे स्टेशन (MCTM) और कठुआ रेलवे स्टेशन (KTHU) है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@vaishnodevi_official,Katra-Station
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।