Mahakumbh 2025 में मुंबई से होने जा रहे हैं शामिल, तो यात्रा के समय इन बातों का रखें ध्यान

भारतीय रेलवे द्वारा मुंबई से कई ऐसी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिससे यात्रियों को प्रयागराज पहुंचना आसान हो गया है। इसलिए अगर आप भी यहां जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बिना किसी परेशानी के टिकट बुक कर सकते हैं।
mumbai to prayagraj maha kumbh 2025 travel tips

महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी से हो गई है। पहले ही दिन प्रयागराज के 44 घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। ऐसे में प्रयागराज में लोग ज्यादा से ज्यादा पहुंचने के लिए ट्रेन और बस से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं। मुंबई से भी लाखों लोग यहां घाट पर डुबकी लगाने के लिए अच्छा समय खोज रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए हमारा यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम मुंबई से प्रयागराज का ट्रिप आसानी से पूरा कर सकते हैं।

मुंबई से प्रयागराज के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन

mumbai to prayagraj maha kumbh 2025 travel tip

इस समय प्रयागराज के लिए रेगुलर और वीक के हिसाब सेमहाकुंभ तक पहुंचने के लिए स्पेशल ट्रेनचलाई जा रही हैं। इसलिए आप अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन टिकट बुक कर सकते है। ध्यान रखें कि कई ट्रेनें प्रयागराज पहुंचाने के लिए लंबा समय ले रही है। इसलिए ट्रेन टिकट बुक करने से पहले ट्रेन कितने देर में पहुंच रही है, इसपर ध्यान रखें।

इसके साथ ही प्रयागराज जा रहे लोग आने-जाने की टिकट पहले ही बुक कर लें। अक्सर लोग प्रयागराज पहुंचने की टिकट बुक कर लेते हैं और वापसी की टिकट बुक नहीं करते। उन्हें लगता है कि भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है, तो टिकट मिल जाएगी, लेकिन उन्हें बाद में परेशानी होती है।

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ मेला आज से हो चुका है शुरू, प्रयागराज जा रहे लोग यात्रा से जुड़ी इन 5 बातों का रखें ध्यान

मुंबई वालों के लिए बस से ट्रैवल करना सही है या गलत

mumbai to prayagraj maha kumbh 2025 travel tips3

मुंबई से प्रयागराज लगभग 1,407.3 किमी की दूरी पर है। यहां पहुंचने में आपको कुल 22 से 25 घंटे का समय लगता है। ऐसे में बस से जाना मुंबई वालों के लिए सुविधाजनक नहीं होगा। इतनी लंबी दूरी बस से पूरा करना भारी काम है। इसलिए कोशिश करें कि आप ट्रेन से ही सफर करें। ट्रेन से आप जल्दी भी पहुंच जाएंगे और सुविधाएं भी अच्छी होती है।महाकुंभ से जुड़ी जरूरी बातेंआपको पता होंगी, तो आपको पेरशानी नहीं होगी।

मुंबई से प्रयागराज अपनी गाड़ी से जाना ठीक है या गलत

mumbai to prayagraj maha kumbh 2025 travel tips1

अपनी गाड़ी से जाना भी आपको भारी लग सकता है। क्योंकि इसमें आपका पेट्रोल का और टोल का खर्च भी जाएगा। इसके अलावा इसमें आपको बहुत लंबे समय तक ड्राइव करना पड़ेगा, इससे आप बीमार पड़ सकते हैं। अगर आपको लंबा ड्राइव करने की आदत नहीं है, तो आपको अपनी गाड़ी से जाने से बचना चाहिए। इसके अलावा दूसरा कारण यह है कि प्रयागराज में इस समय भीड़ बहुत ज्यादा है, इसलिए आपको पार्किंग और ट्रैफिक की परेशानी हो सकती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP