हफ्ते में किस दिन सबसे सस्ती होती है फ्लाइट टिकट? अगर जान गईं, तो आधे दाम में कर सकती हैं बुकिंग

हमें जब भी कहीं दूर जाना होता है, तो सबसे पहले हवाई जहाज का ख्याल आता है। लेकिन कभी-कभी फ्लाइट की टिकट इतनी महंगी मिलती है कि हम सोच में पड़ जाते हैं कि इतने पैसे कैसे खर्च करें? ऐसे में हमें ट्रेन का सफर ही ठीक लगता है। इसलिए आज हम आपको हफ्ते के उन दिनों के बारे में बताएंगे, जब आपको अक्सर सस्ती फ्लाइट टिकट मिल सकती है!
know the cheapest day to book flights and get tickets at half price

लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए हर कोई फ्लाइट बुक करना सही समझता है, क्योंकि इससे टाइम भी बचता है और एनर्जी भी। लेकिन, कई बार जब आप टिकट बुक करते हैं, तो उनके प्राइस देखकर आप ट्रेन से सफर करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। कई बार आपके मन में ख्याल भी आता होगा कि काश, हमें फ्लाइट टिकट का ऐसा दिन पता होता, जिस दिन फ्लाइट टिकट सस्ती होती तो क्या बात होती? आपकी इसी परेशानी को हम थोड़ा से हल करने की कोशिश कर रहे हैं। हम आपको हफ्ते के उन दिनों के बारे में बताने वाले हैं जब फ्लाइट टिकट थोड़ी सस्ती हो सकती है।

लेकिन, इसके लिए आपको एयरलाइन्स के कीमत तय करने के तरीकों को समझना और स्मार्ट तरीके से टिकट बुक करना जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि सही समय पर और सही तरीके से टिकट बुक करके आप कैसे ज्यादा पैसे बचा सकते हैं।

एयरलाइन टिकट की कीमतें कैसे बदलती हैं?

एयरलाइन्स के टिकट की कीमतें कई बातों पर निर्भर करती हैं, जैसे-

  • टिकट की मांग कितनी है।
  • लोग कब और कैसे टिकट बुक कर रहे हैं।
  • एयरलाइन कंपनियों के बीच कितनी कॉम्पटीशन है।
  • ये सभी मिलकर एक ख़ास सिस्टम बनाते हैं, जो कीमतें तय करता है।

आपने देखा होगा कि कभी-कभी मंगलवार को टिकट बुक करने पर फ्लाइट सस्ती मिल जाती है, लेकिन यह हमेशा सच नहीं होता। असली बचत इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपनी यात्रा की तारीख के हिसाब से टिकट कब बुक करते हैं। अगर आप यात्रा से 1 या 2 महीने पहले टिकट बुक करते हैं, तो आपको बेहतर दाम मिल सकते हैं।

फ्लाइट टिकट बुक करने का सही समय

cheapest flight tickets day

Domestic Flights के लिए: अगर आप देश के अंदर ही सफर कर रहे हैं, तो यात्रा की तारीख से लगभग 34 से 86 दिन पहले टिकट बुक करना सबसे अच्छा है। इस समय को गोल्डन विंडो कहते हैं। इस दौरान एयरलाइन कंपनियां आम तौर पर बेहतर और सस्ती फ्लाइट टिकट के ऑफर देती हैं, जिससे आप पैसे बचा सकते हैं।

International Flights के लिए: अगर आप इंटरनेशनल ट्रिप करने जा रहे हैं, तो कम से कम 6 महीने पहले फ्लाइट टिकट बुक करना सही रहता है। खासतौर पर यूरोप और एशिया जैसे देशों के लिए बुकिंग पर आपको अच्छा डिस्काउंट मिल सकता है, अगर आप फ्लाइट टिकट महीनों पहले बुक कर लेते हैं। ध्यान दें कि टिकट की कीमत पर यह भी असर पड़ता है कि आप किस दिन टिकट बुक कर रहे हैं और किस दिन आपकी यात्रा है।

हफ्ते के बीच के दिनों में फ्लाइट टिकट बुक करें

अगर आप देखें तो मंगलवार, बुधवार या शनिवार को फ्लाइट टिकट की कीमत कम होती है, क्योंकि इन दिनों हवाई यात्रियों की संख्या कम होती है (अगर कोई त्योहार न हो)। इस वजह से एयरलाइन कंपनियां सस्ते किराए देती हैं। वहीं, शुक्रवार और रविवार को आपको सबसे महंगी फ्लाइट टिकट मिल सकती है, क्योंकि इन दिनों यात्री ज्यादा होते हैं।

इसे भी पढ़ें- फ्लाइट टिकट महंगी होने की वजह से नहीं कर पाते हैं यात्रा? तो इन 5 टिप्स को फॉलो करें

फ्लाइट टिकट खरीदते समय स्मार्ट तरीके अपनाएं

आजकल के डिजिटल जमाने में कुछ स्मार्ट टूल्स और ऐप्स आपको अच्छे दाम ढूंढने और टिकट खरीदने में मदद कर सकते हैं।

  • आप अपनी पसंदीदा फ्लाइट टिकट की कीमतों को प्राइस ट्रैकिंग ऐप्स के जरिए देख सकते हैं। ये ऐप्स आपको कीमतों में बदलाव होने पर अलर्ट भेजते रहते हैं।
  • जब आप फ्लाइट्स सर्च करें, तो अपने ब्राउजर में Incognito Mode का इस्तेमाल करें। इससे वेबसाइट आपकी सर्च हिस्ट्री को नहीं देख पाती, क्योंकि कभी-कभी बार-बार टिकट के दाम देखने पर कीमतें बढ़ जाती हैं।
  • कई बार सीधे एयरलाइन की वेबसाइट पर आपको खास डिस्काउंट मिल जाता है, जो बुकिंग वेबसाइट या ऐप्स पर नहीं मिलता। इसलिए, टिकट बुक करते समय एक बार एयरलाइन की अपनी साइट पर जरूर चेक करें।

बजट एयरलाइन्स से फ्लाइट टिकट बुक करें

budget airleines cheapest flight tickets

बजट एयरलाइन्स उन एयरलाइन्स को कहते हैं जो यात्रियों को सस्ते फ्लाइट टिकट पर यात्रा करने का मौका देती हैं। ये एयरलाइन्स अपने खर्चों को कम रखने पर बहुत ज्यादा ध्यान देती हैं, ताकि टिकट के दाम कम रख सकें। ऐसा करने के लिए ये फ्लाइट में दी जाने वाली कुछ सुविधाओं को कम कर देती हैं या उनके लिए अलग से पैसे लेती हैं। आम तौर पर बजट एयरलाइन्स कम भीड़ वाले एयरपोर्ट पर उड़ान भरती हैं। ज्यादातर बजट एयरलाइन्स एक ही तरह के विमान जैसे बोइंग 737 या एयरबस A320 का इस्तेमाल करती हैं, जिससे कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने और रखरखाव का खर्चा कम होता है।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • फ्लाइट में कितनी तरह की सीट होती हैं?

    फ्लाइट में 4 तरह के सीट होती हैं, इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी, बिजनेस और फर्स्ट क्लास।