Kedarnath Paidal Marg: केदारनाथ में बीते दिनों रविवार के दिन हेलीकॉप्टर क्रैश में करीब 7 लोगों की मौत हो गई। हर साल केदारनाथ में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती रही हैं। इस घटना से पहले भी हेलीकॉप्टर में खराबी की खबरें सामने आई थी। ऐसे में पहली बार केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे लोग इन खबरों से चिंता में आ गए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या ऐसे समय में यात्रा करना ठीक है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको केदारनाथ यात्रा से जुड़ी ताजा खबर और भक्तों के लिए केदारनाथ यात्रा से जुड़े नए नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। अगर आप यात्रा के लिए जा रहे हैं, तो इसमें आपको मदद मिलेगी।
दरअसल, 14 जून को हुई बारिश की वजह से यात्रियों केदारनाथ जाने वाले पैदल मार्ग को बंद कर दिया गया था। इसका कारण यह था कि जंगल चट्टी क्षेत्र में गधेरे (छोटी नदी) है, बारिश की वजह से उफान पर आ गई थी, जिससे भारी मात्रा में मलबा और चट्टानें पैदल जाने वाले मार्ग पर आ गिरे थे। इससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। यह मार्ग अस्थाई रूप से बंद किया गया था, लेकिन अब इसे खोल दिया गया है। मलबा नीचे गिरने की वजह से लोगों को गौरीकुंड के आस-पास होटल लेकर रहने को कहा गया था। इस हादसे में 1 की मौत और 2 लोगों के घायल होने की खबर भी आई थी। लेकिन अब रास्ता साफ कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड के गोलू देवता मंदिर तक ट्रेन से कैसे पहुंचे? जानिए कौन सा रेलवे स्टेशन है सबसे पास
इस समय केदारनाथ के आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में विभाग द्वारा भी लोगों से अपील की जा रही है कि आप मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही बाबा के दर्शन करने आएं। इसके साथ ही बारिश आने पर कोशिश करें कि किसी होटल में समय गुजारें और अगले दिन यात्रा करें।
यह विडियो भी देखें
उत्तराखंड की रुद्रप्रयाग पुलिस ने ट्वीट किया, "जंगलचट्टी के पास गधेरे में मलबा और पत्थर गिरने से केदारनाथ धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम जाने वाले मार्ग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। पैदल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं, जिनमें… pic.twitter.com/HC8QmB2ltt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2025
देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में भी काफी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग द्वारा भी रविवार से ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अगर आप केदारनाथ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ही मौसम अपडेट लेकर चलें। अगर भारी बारिश की चेतावनी है, तो बच्चों और बुजुर्गों के साथ ऐसे समय में यात्रा न करें। क्योंकि, मौसम खराब होने की स्थिति में हेलीकॉप्टर भी नहीं चलाए जाते हैं। केदारनाथ टूर पैकेज से भी आप जा सकते हैं, इसमें आपकी यात्रा की जिम्मेदारी एंजेंसी द्वारा ली जाती है।
इसे भी पढ़ें- बद्रीनाथ जाएं तो आसपास की इन 3 जगहों की करें सैर
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।