नवंबर में शुरू होगी श्री रामायण एक्सप्रेस, टूर प्लान करने से पहले जान लें ये बातें

भारतीय रेलवे की तरफ से नवंबर में श्री रामायण एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है। ये श्रीराम से जुड़े कई अहम स्थानों के दर्शन करवाएगी।

shri ramayana express booking main

IRCTC का टूर पैकेज कई बार लोगों को बहुत सुविधा देता है। लोगों के बीच चार धाम यात्रा और ऐसे ही न जाने कितने टूर पैकेज IRCTC की तरफ से चल रहे हैं। ऐसे ही पिछले साल एक खास टूर पैकेज लॉन्च किया था जो बहुत सफल रहा। ये था श्री रामायण एक्सप्रेस का टूर पैकेज जो 17 दिन में श्री राम से जुड़ी अहम जगहों पर श्रद्धालुओं को ले जाते हैं। अगर लोग चाहें तो इस पैकेज के साथ श्रीलंका तक का पैकेज बुक करवा सकते हैं।

पिछले साल जब ये इतना फेमस हुआ था तब ही इस बात की गुंजाइश बढ़ गई थी कि भारतीय रेलवे इसे जारी रखेगी और इस साल भी यही हुआ है। IRCTC का ये टूर पैकेज नवंबर में शुरू होगा। IRCTC की धार्मिक यात्राओं में अब इसे भी जोड़ लीजिए और अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए। अगर आप भी इस पैकेज से आकर्षित हो रही हैं तो इसे बुक करवाने से पहले इससे जुड़ी कुछ बातें जरूर जान लें।

irctc ramayana yatra  booking

इसे जरूर पढ़ें- भारत के इन रेलवे स्टेशन की है अपनी एक अलग कहानी

कब और कहां-कहां जाएगी ये ट्रेन-

जैसा कि पहले बताया गया है कि ये पैकेज पूरा 17 दिन का है। ये दिल्ली से त्रिवेंद्रम तक का टूर है। IRCTC की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग हो रही है। हमने भी इसे बुक करने की कोशिश की। इस ट्रेन का पूरा पैकेज 16 रातों का है और 17वें दिन टूर खत्म हो जाता है। इसका पैकेज कोड NZBD255 है। ये ट्रेन कई शहरों में रुकेगी।

shri ramayana express

श्रीराम से जुड़ी इन जगहों पर जाएगी- दिल्ली से निकल कर अयोद्धया, हनुमान गहरी, रामकोट, कनक भवन मंदिर के दर्शन करवाएगी। उसके अलावा, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रींगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी से होते हुए रामेश्वरम जाएगी। जो भी लोग इस ट्रेन से सफर करेंगे उन्हें रात में धर्मशाला में रहने का इंतज़ाम भी किया जाएगा और साथ ही साथ खाना-पीना भी होगा। हां सारा खाना सात्विक होगा। इनकी ट्रैवल इंश्योरेंस भी होगी। मंदिर तक जाने और घूमने के लिए भी गाड़ी का इंतजाम रेलवे की तरफ से किया जाएगा। ये ठीक उसी तरह है जैसे IRCTC का ज्योतिर्लिंग पैकेज होता है।

ramayan yatra

श्रीलंका तक बढ़ा सकते हैं टूर-

अगर यात्री चाहें तो अपना टूर बढ़ा सकते हैं श्रीलंका तक। पर ये सिर्फ 40 लोगों के लिए होगा। आखिरी स्टॉप से ये लोग फ्लाइट लेंगे। जो श्रीलंका तक जाएगी।

कितने लोग जाएंगे और कितना होगा किराया?

इस पैकेज के लिए 800 लोग जा सकेंगे। इसी के साथ इसका किराया 16,065 रुपए है प्रति यात्री होगा। अगर आपको श्रीलंका टूर पैकेज भी चाहिए तो ये 36,950 रुपए में मिलेगा। इसके लिए चेन्नई से कोलंबो की फ्लाइट होगी। उसके बाद का पैकेस 5 दिन 6 रातों का 55000 रुपए प्रति व्यक्ति होगा। इसमें भी सब कुछ शामिल होगा। चार शहर घुमाए जाएंगे जिसमें कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो और नेगोम्बो शामिल है।

irctc tour packages bharat darshan

इसे जरूर पढ़ें- विदेश नहीं हिंदुस्तान का है ये खूबसूरत रेल रूट, जान लीजिए इस मनमोहक यात्रा के बारे में

अगर आप इस पैकेज की बुकिंग करवाना चाहती हैं तो-

इस पैकेज की बुकिंग आसानी से हो जाएगी। ध्यान रखिएगा कि सारा इंतज़ाम क्योंकि IRCTC की तरफ से हो रहा है इसलिए रिजर्वेशन पूरा करवाएं। साथ ही, बोर्डिंग स्टेशन भी देख लीजिएगा। अलवर, जयपुर, दिल्ली (सफदरगंज) के अलावा तीन और स्टेशन से इस ट्रेन में बोर्ड किया जा सकता है। सामान थोड़ा कम रखें क्योंकि बार-बार ट्रेन से उतरना चढ़ना होगा। बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से हो जाएगी। हां, ये यात्रा सिर्फ एक ही दिन शुरू होगी आपके पास तरीख बदलने का कोई विकल्प नहीं है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP