herzindagi
chain pulling rule

Indian Railways: क्या है ट्रेन में Chain Pulling के नियम, जानें किन परिस्थितियों में खींची जा सकती है ट्रेन चेन

भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 141 के आधार पर, अगर कोई बेवजह ट्रेन की चेन खींचता है तो उसे अपराध माना जाएगा।
Editorial
Updated:- 2023-09-27, 10:35 IST

आपने भी ट्रेन में ट्रैवल करते हुए ध्यान दिया होगा कि लोग कई बार ट्रेन चेन खींच देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह कोई समस्या आने पर गार्ड या लोको पायलट को शिकायत नहीं कर पाते।  गार्ड ट्रेन के बिल्कुल पहले डिब्बे या फिर आखिरी डिब्बे में रहते हैं।

आपातकालीन स्थिति के दौरान यात्रियों द्वारा उन डिब्बों तक जाना संभव नहीं है। इसलिए लोगों द्वारा ट्रेन डिब्बों में लगी चेन खींच देते हैं, जिससे ट्रेन अचानक रुक जाती है। अगर ट्रेन 110 किमी/घंटा की गति से चल रही है, तो चेन खींचने के 3-4 मिनट के भीतर वह पूरी तरह से रुक सकती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर किसी स्थिति में ट्रेन की चेन खींची जा सकती है। 

किन परिस्थितियों में खींची जा सकती है ट्रेन चेन? (Train Chain Pulling Rules)

Chain Pulling

यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और कोई यात्री रेलवे स्टेशन पर छूट गया है, तो ऐसी स्थिति में आप चेन खींच सकते हैं।  ट्रेन में आग लग जाती है, ट्रेन से कोई गिर जाता है, किसी वृद्ध या दिव्यांग व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है, चिकित्सा से जुड़ी कोई समस्या है, ट्रेन में स्नैचिंग या डकैती हो रही है, तो इस स्थिति में आप चेन खींच सकते हैं।

यदि इसके सिवा कोई समस्या होती है, तो रेलवे अधिकारियों द्वारा मूल्यांकन द्वारा ही इसे जांच किया जाएगी, कि इस स्थिति में चेन खींचना जरूरी था या नहीं। (रेलवे नियम)

इसके साथ ही ध्यान रखें कि किसी यात्री के रेलवे स्टेशन पर देरी आने को लेकर ट्रेन खींचना गैरकानूनी है। ट्रेन के प्रस्थान में देरी करना अपराध की श्रेणी में माना जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- IRCTC का नया टूर पैकेज, सस्ते में करें 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के दर्शन

यह विडियो भी देखें

 

चेन खींचने पर क्या सज़ा है? Chain Pulling Punishment

भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 141 के आधार पर बिना किसी बड़े रीजन के चेन खींचने को अवैध माना गया है। इस रेलवे अधिनियम के अनुसार, यदि कोई यात्री बिना किसी उचित कारण के ट्रेन चेन खींचता है, तो वह दोषी माना जाएगा। ऐसी स्थिति में उसे एक साल की जेल या 1,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। (कौन हैं रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ)

अगर आपने यह पहली बार किया है, तो सजा में थोड़ी छूट मिल सकती है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।