ट्रेन में अधिकतर सभी लोग सफर करते हैं। ट्रेन की यात्रा बाकी मार्ग की यात्रा की तुलना में बेहद सुगम, आरामदायक और सस्ती भी होती है। आप इसकी मदद से लंबी की दूरी की भी यात्रा बिना थकान के कर सकती है। कई लोग तो जॉब के चलते रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं। ऐसे में यदि आपको भी ट्रेन की यात्रा पसंद आती है और आप अक्सर ट्रेन में सफर करती रहती हैं तो आपको यह बात भी पता होगी कि ट्रेन में कई तरह की बोगी होती हैं। उन्हीं के हिसाब से टिकट भी निर्धारित होती है। ऐसे में हर कोई इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीदता है।
ट्रेन में स्लीपर, एसी और जनरल तीन कैटेगरी की टिकट मिलती हैं। इनमें सबसे कम कीमत जनरल टिकट की होती है। इसको आप जाकर तुरंत काउंटर से खरीदकर यात्रा कर सकती हैं। इसके अलावा जनरल कोच में आपके लिए पहले से कोई सीट बुक नहीं होती है। जैसा कि स्लीपर और एसी कोच में होता है। जनरल बोगी में आप पहले जाकर किसी भी सीट पर बैठ सकती हैं। हालांकि जनरल टिकट के साथ यात्रा के दौरान काफी दिक्क्तों का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भी जनरल टिकट के साथ बहुत सी शर्ते होती हैं। जिनके बारे में हर यात्री को नहीं पता होता है। अगर आप भी अक्सर जनरल टिकट लेकर ट्रेन में सफर करती हैं तो आपको इस टिकट से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जरूर पता होनी चाहिए। यह नियम आपके बेहद काम आ सकते हैं और आप जुर्माने से भी बच जाएंगी।
जनरल टिकट लेकर यात्रा करते समय ध्यान रखें ये बातें
आप नीचे बताई जा रही इन बातों को जब भी जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रही होंगी तो जरूर ध्यान में रखें।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऑप्शन
पहले आपको जनरल टिकट के लिए खिड़की पर जाकर टिकट लेना पड़ता था, लेकिन अब आप जनरल टिकट भी ऑनलाइन बुक कर सकती हैं। इसके लिए आपको UTS ऐप डाउनलोड करके रेजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद फिर आपको बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आप अपनी यात्रा की डिटेल को भरें और पेमेंट पर क्लिक करके अपनी टिकट प्राप्त कर सकती हैं। इस ऐप की मदद से आपको अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी।
रिजर्व कोच में सीट
यदि आपका अचानक कहीं जाने का प्लान बन गया है और आपने जनरल टिकट ले लिया है, लेकिन आपको इस कोच में सीट नहीं है तो आप टीटीई को जनरल का टिकट दिखाकर उससे किसी दूसरे रिजर्व कोच में सीट होने पर वो सीट ले सकती हैं। इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा किराया देना पड़ेगा, लेकिन आपकी यात्रा आरामदायक हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:PQWL ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें
टिकट में बदलाव
पहले रेलवे के नियमों के अनुसार आप जनरल का टिकट लेकर किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकती हैं, लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया जा चुका है। अब जनरल टिकट पर भी ट्रेन का नाम लिखा होता है। ऐसे में आपको उसी ट्रेन यात्रा करनी पड़ेगी। किसी दूसरे ट्रेन में यात्रा करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता।
ये भी पढ़ें:TQWL वेटिंग ट्रेन टिकट क्या होता है और कन्फर्म होने का चांस कितना होता है? आप भी जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock/herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों