herzindagi
image

हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेसवे जल्द खुल जाएगा यात्रियों के लिए, जानें किन जिलों से कनेक्ट होगी सड़क

भारत में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और यमुना एक्सप्रेसवे जैसे कई हाई-स्पीड एक्सप्रेस वे बनाए जा चुके हैं। इनसे लंबी दूरी का सफर आधे समय में करना और बिना ट्रैफिक के गाड़ी चलाने का मजा अलग है।
Editorial
Updated:- 2025-03-06, 13:43 IST

भारत सरकार द्वारा देश में सड़कों के निर्माण के ऊपर खास ध्यान दिया जा रहा है। इस समय एक्सप्रेसवे का तेजी से विस्तार चल रहा है, जिससे यात्रा करना अधिक आसान और सुविधाजनक जाएगा। लोगों को एक्सप्रेसवे पर चलना अच्छा लगता है, क्योंकि लंबी दूरी कम समय में पूरी हो जाती है। साफ चौड़ी सड़कों के कारण गाड़ियों की स्पीड ज्यादा होती है, जिससे समय की बचत होती है।कम ट्रैफिक जाम और बेहतर मेंटेनेंस के कारण लोग लंबी दूरी और अपनी गाड़ी से सफर करने के लिए एक्सप्रेस वे पर ही जाना पसंद करते हैं। अब जल्द ही लोगों को हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे में कौन-कौन से रूट मिलने वाले हैं, इसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे।

हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेस वे

hyderabad indore expressway 713 km long will start this year end2

इस एक्सप्रेसवे की लंबाई लगभग 713 किमी बताई जा रही है। भारत सरकार ने इस लंबे एक्सप्रेस वे निर्माण को मंजूरी दी है। इस एक्सप्रेस वे से लोगों को हैदराबाद तक का सफर कम समय में पूरा करने में आसानी होगी। अगर आप इस एक्सप्रेसवे से सफर कर रहे हैं, तो आपको महाराष्ट्र और तेलंगाना के विभिन्न शहरों के साथ इंदौर, बड़वाह बुरहानपुर से गुजरने का मौका मिलेगा। ऐसे में अगर आप इन शहरों की तरफ जाना चाहते हैं, तो इस एक्सप्रेस वे से सफर कर पाएंगे।

हैदराबाद-इंदौर एक्सप्रेस वे बनने से फायदा

  • इसके बनने के बाद मध्यप्रदेश दक्षिण भारत सीधे जुड़ जाएगा।
  • इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस वे के आने के बाद दोनों शहरों के बीच सफर करने में 157 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।
  • इससे 18 घंटे का समय लगभग 10 घंटे में कर पाएंगे।
  • अभी लोगों को इंदौर-हैदराबाद जाने में लगभग 876 किमी की यात्रा करनी पड़ती है।
  • बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के लिए 15 हजार करोड़ खर्च तय किया गया है।
  • इसके बनने से ट्रांसपोर्टेशन तेज होगा और दोनों शहरों के बीट रोजगार और कनेक्टिविटी अच्छी होगी। यह भारत के लंबे एक्सप्रेसवे में से एक माना जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- Gorakhpur Shamli Expressway: उत्तर प्रदेश में यहां बनने जा रहा है 700 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे, इन सुंदर नजारों से होते हुए गुजरेगी सड़क

इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेसवे किन शहरों से होकर गुजरेगा?

hyderabad indore expressway 713 km long will start this year end3

  • महाराष्ट्र के अकोला, हिंगोली मुक्ताईनगर, जलगांव और नांदेड से होकर गुजरेगा।
  • तेलंगाना के मंगलूर, रामसनपल्ली और संगारेड्डी से निकलते हुए हैदराबाद पहुंचेगा।
  • रास्ते में मध्य प्रदेश का इंदौर, बड़वाह, बुरहानपुर और इच्छापुर शहर भी पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- Yamuna Expressway: यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, स्पीड लिमिट और टोल को लेकर बदला नियम

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।