उम्मेद भवन सिर्फ एक होटल नहीं है, बल्कि यह इतिहास और हैरिटेज का प्रतीक है। उम्मेद भवन का एक हिस्सा आज भी जोधपुर के शाही परिवार के पास है, जबकि एक हिस्सा होटल ऑपरेट करता है। यह हमेशा से बॉलीवुड, रॉयल और हाई प्रोफाइल वेडिंग्स के लिए चर्चाओं का हिस्सा बना रहा है। आपको याद ही होगा कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस की रॉयल वेडिंग भी जोधपुर उम्मेद भवन में हुई थी। जिसके बाद से यह वेन्यू इंटरनेशनल लेवल पर फेमस हो गया था।
हर किसी की चाहत होती है ग्रेंड और रॉयल वेडिंग करना। लेकिन, ऐसी रॉयल वेडिंग्स बिल्कुल भी सस्ती नहीं होती हैं। अगर आप रॉयल वेडिंग के बारे में सोच रही हैं, तो आइए एक बार यहां नजर डाल लें कि उम्मेद भवन में शादी का एक दिन का कितना खर्च आ सकता है और इसे बुक करने का पूरा प्रोसेस क्या है।
कितना आ सकता है उम्मेद भवन में एक दिन का खर्च?
उम्मेद पैलेस आज एक लग्जरी होटल में बदल गया है, जिसे ताज ग्रुप हैंडल करता है। उम्मेद पैलेस में करीब 22 लग्जरी रूम और 42 सुईट्स हैं। इसके अलावा म्यूजियम, बैंक्वेट हॉल, लाइब्रेरी, बॉलरूम, इंडोर स्विमिंग पूल, टेनिस और मार्बल स्क्वैश कोर्ट भी इस पैलेस की शान में चार-चांद लगाते हैं।
इसे भी पढ़ें: उदयपुर के इस पैलेस में होती हैं लक्ज़री शादियां, जानें यहां वेडिंग प्लान करने में आता है कितना खर्च और क्या है इसका इतिहास
उम्मेद पैलेस में एक रात रुकने के लिए रूम रेट की शुरुआत करीब 25 हजार से शुरू होती है और लगभग 1 लाख रुपये तक जाती है। यह रेट ताज उम्मेद पैलेस की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक हैं।
उम्मेद भवन पैलेस में शादी का कितना आ सकता है खर्च?
इवेंट गुरु नाम की वेबसाइट के मुताबिक, उम्मेद भवन पैलेस में अगर आप 200 गेस्ट्स के लिए बुकिंग करते हैं, तो अनुमानित तौर पर खर्च डेढ़ करोड़ से 2 करोड़ के बीच आ सकता है। वहीं, एग्जैक्ट अमाउंट के लिए ताज उम्मेद भवन पैलेस की वेबसाइट पर जा सकते हैं। उम्मेद भवन में गेस्ट रुकवाने से लेकर सजावट, म्यूजिक आदि का खर्च अलग से देना पड़ सकता है। ऐसे में आप जिस तरह की डेकोरेशन चाहेंगे उस अनुसार बजट बढ़ जाता है। बता दें, उम्मेद भवन शादियों के लिए अलग-अलग पैकेज भी देता है।
कैसे बुक कर सकते हैं उम्मेद भवन?
अगर आप शादी के लिए उम्मेद भवन पैलेस बुक करना चाहते हैं तो यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले उम्मेद भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां पूरा पैकेज देखकर बुकिंग फॉर्म भरा जा सकता है। बुकिंग फॉर्म में शादी की डेट, टाइम, गेस्ट, रूम डिटेल्स आदि सब भरा जा सकता है।
अगर आप बुकिंग की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो वेबसाइट से ऑफिशियल फोन नंबर और ईमेल एड्रेस लेकर मैनेजमेंट टीम से कॉनटेक्ट कर सकते हैं और बुकिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा आप सीधा उम्मेद भवन जाकर भी वहां मैनेजमेंट से बात कर सकते हैं और अपनी बुकिंग्स करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: करना चाहती हैं रॉयल वेडिंग तो बेस्ट हैं भारत के ये पैलेस, जानें इनकी ख़ासियत
दुनिया के सबसे बड़े महलों में है शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मेद भवन को दुनिया 6वां सबसे बड़ा महल माना जाता है। इस महल में वही मार्बल का इस्तेमाल हुआ है, जिससे ताजमहल बना है। इसे जोधपुर के महाराज उम्मेद सिंह ने साल 1928 में बनवाना शुरू किया था और इसे पूरा होने में करीब 14 साल का समय लगा था। कहा जाता है कि महल को बनाने के लिए लगभग 30 हजार मजदूरों ने दिन-रात मेहनत की थी और इसे बनाने में लगभग 11 मिलियन रूपये की लागत आई थी। आज यह सिर्फ एक पैलेस या होटल नहीं, बल्कि जोधपुर की मुख्य डेस्टिनेशन प्वाइंट्स में से एक है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: TajHotels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों