How to reach baidyanath dham deoghar: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस साल 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक सावन का पवित्र महीना है। इस पवित्र महीने में लाखों भक्त झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के दर्शन और गंगा जल अर्पित करने के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि बैद्यनाथ धाम के दर्शन मात्र से भक्तों की मुरादें पूरी हो जाती हैं। ऐसे में जो पहली बार बैद्यनाथ धाम के दर्शन का प्लान बनाते हैं, वो मंदिर के सबसे पास में स्थित रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट के बारे में सर्च करते हैं। इसलिए एक आर्टिकल में हम आपकोबैद्यनाथ धाम के सबसे पास में स्थित रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट और सड़क मार्ग के बारे में भी बताने जा रहे हैं।
बैद्यनाथ धाम के सबसे पास में कौन सा एयरपोर्ट है?
सबसे पहले आपको बता दें कि बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग झारखंड के देवघर जिले में है। बैद्यनाथ धाम के सबसे पास में देवघर एयरपोर्ट (DGH)है। देवघर एयरपोर्ट, देश के कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। देवघर के लिए देश के कई बड़े शहरों से हवाई जहाज उड़ान भरते रहते हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि कई शहरों से देवघर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट चलती है।
- दूरी-देवघर एयरपोर्ट से बैद्यनाथ धाम की दूरी करीब 12 किमी है।
- रांची एयरपोर्ट-बैद्यनाथ धाम रांची एयरपोर्ट की दूरी करीब 191 किमी है।
- काजी नजरूल इस्लाम एयरपोर्ट-111 किमी दूर स्थित है।
बैद्यनाथ धाम के सबसे पास में कौन सा रेलवे स्टेशन है?
अगर आप ट्रेन के माध्यम से बैद्यनाथ धाम जाना चाहते हैं, तो देश के किसी भी हिस्से से आसानी से बैद्यनाथ धाम पहुंच सकते हैं। बैद्यनाथ धाम के सबसे पास में जसीडीह रेलवे स्टेशन (JSME) है, जो देश के कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। देश के कई शहरों से हर रोज जसीडीह के लिए ट्रेनें चलती रहती हैं।
- दूरी-जसीडीह रेलवे स्टेशन से बैद्यनाथ धाम मंदिर की दूरी करीब 7 किमी है।
- पास में अन्य रेलवे स्टेशन-मधुपुर जंक्शन।
सड़क मार्ग से बैद्यनाथ धाम कैसे पहुंचें?
बैद्यनाथ धाम, हवाई मार्ग से लेकर ट्रेन और सड़क मार्ग के द्वारा भी अच्छे से जुड़ा हुआ है। झारखंड के किसी भी शहर से बस या पर्सनल गाड़ी से आराम से बैद्यनाथ धाम पहुंचा जा सकता है। रांची, धनबाद और हजारीबाग जैसे शहरों से सड़क मार्ग द्वारा आसानी से बैद्यनाथ धाम पहुंच सकते हैं। इन जगहों से बैद्यनाथ धाम के लिए बसें चलती रहती हैं।
- रांची से बैद्यनाथ धाम की दूरी करीब 191 किमी है।
- धनबाद से बैद्यनाथ धाम की दूरी करीब 114 किमी है।
- हजारीबाग से बैद्यनाथ धाम की दूरी करीब 177 किमी है।
- पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भी बैद्यनाथ धाम सड़क मार्ग द्वारा आराम से पहुंचा जा सकता है, जो करीब 115 किमी दूर है ।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,wiki
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों