herzindagi
How you set a station alarm on a train

IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर आपको स्टेशन आने से पहले करेगा रिमाइंड, जानें क्या है तरीका

यात्रा करते वक्त अगर आप रात में सो जाते हैं, तो  IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर से आपको 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा।
Editorial
Updated:- 2024-01-30, 15:06 IST

Indian Railways Destination Alert: ट्रेन में सफर करना कुछ लोगों के लिए रोमांचक हो सकता है, जबकि कुछ लोग ट्रेन से यात्रा करने में बहुत घबराते हैं। इसकी एक वजह यह होती है कि कहीं अपना स्टेशन छूट न जाए। स्टेशन आने से पहले कहीं सोते न रह जाएं, इसलिए IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर से आपको मदद मिल सकती है।

भारतीय रेलवे IRCTC के तहत यात्रियों की समस्या सुलझाने के लिए समय- समय पर कई तरह के फीचर्स लाता है। इन फीचर्स की मदद से यात्रा काफी आसान हो जाती है। आज हम जानेंगे रेलवे के डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर के बारे में, जो रात के सफर में स्टेशन आने के पहले ही आपको रिमाइंडर दे देगा।

how to get indian railways destination alert while travelling

IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर एक बहुत ही उपयोगी फीचर है, जो आपको अपने गंतव्य (Destination) स्टेशन आने से पहले अलर्ट भेजता है। यह फीचर रात में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खास तौर पर उपयोगी है, क्योंकि यह उन्हें स्टेशन छूटने से रोकने में मदद कर सकता है। यात्रा करते वक्त अगर आप रात में सो जाते हैं, तो  IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर से आपको 20 मिनट पहले जगा दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Indian Railway में ट्रेवल करते वक्त कभी ना लें जाएं ये चीजें, जानें वजह

क्या है IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर

भारतीय  रेलवे की IRCTC ऐप ने 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' नाम से यह नई सर्विस शुरुआत की है। इसके तहत आप भारतीय  रेलवे के 139 इन्क्वायरी सिस्टम पर अपना पीएनआर नंबर दर्ज करते हुए कॉल करके अपने गंतव्य स्टेशन की जानकारी फीड कर सकते हैं। इसके बाद आपको 139 नंबर की तरफ से आपके मोबाइल पर स्टेशन आने से 20 मिनट पहले कॉल आ जाएगा। रात में यात्रा करने वाले कोई भी यात्री 139 नंबर पर कॉल अलर्ट की सुविधा पा सकते हैं। याद रखें,  ये सुविधा केवल लंबी रूट पर चलने वाले यात्रियों के लिए रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक ही उपलब्ध कराई जाती है।

यह विडियो भी देखें

how get indian railways destination alert while travelling

IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर का लाभ उठाने के लिए, आपको इन नियमों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले 'डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म' के लिए आपको IRCTC की हेल्पलाइन 139 पर कॉल करना होगा।
  • कॉल करने के बाद आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं।
  • इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के विकल्प के लिए आपको 7 नंबर और फिर 2 नंबर प्रेस करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना 10 अंकों वाला पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद कंफर्म करने के लिए आपको 1 नंबर डायल करना होगा।
  • इस प्रोसेस के डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर पीएनआर नंबर के आधार पर वेरिफिकेशन करके वेकअप अलार्म सेट कर देगा।
  • आखिर में यात्री को मोबाइल पर कंफर्मेशन का एसएमएस मिलेगा, जो आपको समय से जगा देगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए दुनिया के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में

how to get indian railway destination alert while travelling

इसके अलावा आप ऐसे भी सेट कर सकते हैं अलार्म

आप अपनी सुविधा के अनुसार अलार्म सेट कर सकते हैं। आप अलार्म को 10 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट, 1 घंटे, 2 घंटे या 3 घंटे पहले सेट कर सकते हैं। एक बार जब आप अलार्म सेट कर देते हैं, तो IRCTC आपको अपने गंतव्य स्टेशन आने से पहले कॉल करेगा। इसमें आपके ट्रेन का नंबर, आपके पीएनआर नंबर और आपके गंतव्य स्टेशन के आधार पर कॉल आती है।

IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर का उपयोग करने के लिए, आपके पास एक IRCTC अकाउंट होना चाहिए। अगर आपके पास एक IRCTC अकाउंट नहीं है, तो आप एक नया अकाउंट बना सकते हैं। IRCTC की डेस्टिनेशन अलर्ट फीचर एक बहुत ही उपयोगी फीचर है जो आपको अपनी यात्रा को अधिक सुरक्षित और सुखद बनाने में मदद कर सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।