Confirm Train Ticket Refund Rules: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए समय-समय पर ट्रेन टिकट के नियम को लेकर बदलाव करते रहता है, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। हाल में ही ही रेलवे द्वारा कहा गया कि 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड को IRCTC लिंक करना अनिवार्य है। ऐसे में अगर यात्री के पास कन्फर्म टिकट है और 48 घंटे पहले टिकट को कैंसिल करना चाहता है, तो कितना रिफंड मिलेगा? इसके बारे में कई लोग सोचते रहते हैं। कई लोगों का मानना है कि अगर 48 घंटे पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो 50 प्रतिशत तक पैसे कट जाते हैं। इसके अलावा, 24 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो कितना रिफंड मिलेगा। आइए आज इस आर्टिकल में इन्हीं सभी सवालों का जवाब जानते हैं।
48 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा (Train Ticket Refund Rules irctc)
- 48 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा, यह आपके टिकट पर निर्भर करता है कि आपके पास किस क्लास का टिकट है। अगर आपके पास एसी का टिकट है, तो उसका रिफंड अलग मिलता है। इसके अलावा, अगर आपके पास स्लीपर क्लास का टिकट है, तो उसका चार्ज अलग कटता है।
- 48 घंटे से पहले टिकट कैंसिल करने पर 25 प्रतिशत तक ही टिकट का चार्ज कटता है।
- 48 घंटे से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल करने पर भी 25 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज लगता है।
- अगर आप 1st एसी का कन्फर्म टिकट कैंसिल करते हैं, तो करीब 240 रुपये चार्ज कटता है।
- अगर आप 2nd एसी या 3rd एसी का कन्फर्म टिकट कैंसिल करते हैं, तो करीब 200 रुपये चार्ज कटता है।
- इसके अलावा, अगर आप स्लीपर क्लास का टिकट कैंसिल करते हैं, तो करीब 120 रुपये चार्ज कटता है।
12 से 4 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा (Train Ticket Refund Rules)
अगर आप 12 से 4 घंटे पहले कन्फर्म टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो 25 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज लगता है।
- अगर आप कन्फर्म टिकट 12 से 4 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो टिकट का आधा पैसा कट जाता है। यानी अगर आपका टिकट करीब 1000 रुपये का है, तो आपको 500 रुपये ही रिफंड मिलेंगे।
- 12 से 4 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो 50 प्रतिशत कैंसिलेशन चार्ज नियम एसी से लेकर स्लीपर क्लास में भी लागू होता है।
4 घंटे पहले कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा
- अगर आप 1st एसी से लेकर 2nd, 3rd एसी या स्लीपर क्लास का कन्फर्म टिकट 4 घंटे पहले कैंसिल करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
- आपको यह भी बता दें कि अगर तत्काल टिकट भी कैंसिल करते हैं, तब भी आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा।
- अगर चार्ट बनाने के बाद भी टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको कोई रिफंड नहीं मिलेगा। हालांकि, अगर इस बीच ट्रेन रद्द हो जाती है, तो आपको पूरा रिफंड मिलेगा।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@files.yappe.in,mysterioushimachal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों