गुरुग्राम के रहने वाले हैं तो इस बार वीकेंड में घूम सकते हैं ये 5 जगहें

गरुग्राम और उसके आस पास रहने वाले लोगों को घूमने के लिए हर वीकेंड दिल्‍ली आने की जरूरत नहीं है बल्कि गुरुग्राम में ही बहुत सी घूमने लायक जगह हैं। 

gurugram have many places to visit for travel lovers
gurugram have many places to visit for travel lovers

दिल्‍ली और उसके आस-पास रहने वालों के सामने घूमने फिरने के बहुत सारे ऑप्‍शन हैं। मगर उन सारे ऑप्‍शंस को आप एक्‍सप्‍लोर कर चुकी हों और अब कुछ नया एक्‍सपीरियंस लेने का मन हो तो आप गुरुग्राम की ओर रुख कर सकती हैं। दिल्‍ली से सटे हुए हरियाणा के शहर में आपको कई हाई टेक मॉल्‍स, फूड गैलरी और एडवेंचर पार्क्‍स देखने का मौका मिलेगा। मगर, आप अगर इससे हट कर कुछ देखना चाहती हैं तो आज हम आपको गुरुग्राम की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां जा कर आप अपनी फैमिली के साथ अच्‍छा वक्‍त बिता सकती हैं।

gurugram have many places to visit for travel lovers

डीएल एफ साइबरहब

अगर, आपका मन अच्‍छे ऐंबियंस में अच्‍छा खाना खाने का है तो आप गुरुग्राम की डीएल एफ साइबर सिटी जरूरी विजिट करें। यहां आकर आपको एक अलग ही एक्‍सपीरियंस होगा। गुरुग्राम के लोगों के बीच यह जगह कापुी पॉपुलर है क्‍योंकि यहां आकर विदेशों जैसी फीलिंग आती है। दिल्‍ली और उसके आसपास के सभी बड़े रेस्‍तरां की चेन यहां आपको मिल जाएगी। बेस्‍ट बात तो यह है कि यहां आपको ओपन एयर, ओपन टेरेस और इनसाइड डाइन-इन सारे कलचर एक ही छत के नीचे देखने को मिल जाऐंगे। आप यहां ब्रेकफास्‍ट लेकर डिनर तक का आनंद उठा सकती हैं। यहां आपको 50 रुपए से लेकर 5000 तक में ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर के फूड आइटम मिल जाएंगे।

gurugram have many places to visit for travel lovers

किंगडम ऑफ ड्रीम्‍स

अगर आपको आर्ट एंड कलचर से प्‍यार है और आप कुछ यूनीक एक्‍सपीरियंस चाहती हैं तो आपको गुरुग्राम में मौजूद किंगडम ऑफ ड्रीम्‍स में एक बार जरूर आना चाहिए। यहां दरअसल, एक अलग तरह की गैलरी तैयार की गई है। यहां आप जैसे ही कदम रखेंगे तो आपको कभी महसूस होगा कि आप राजस्‍थान में हैं तो कभी लगेगा कि आप पंजाब पहुंच गए हैं। यहां आपको देश में मौजूद हर राज्‍य का फूड चखने का अवसर मिलेगा। इसे साथ ही यहां पर कल्‍चरल ईवेंट भी होते हैं जिसमें बड़े-बड़े आर्टिस्‍ट आकर अपनी परफॉर्मेंस देते हैं। आपको क्‍या खाने-पीने और नाचने-गाने सभी का मौका मिलेगा। यहां आने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होगी। यह एंट्री फीस 500 रुपए होती हैं। वीकेंड में यह फीस बढ़ भी जाती है। यहां आकर आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड को अच्‍छे से बिता सकते हैं। इतना ही नहीं आप यहां पर जंगूरा शो भी देख सकती हैं। यहां पर लाइव आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज भी है और पवेलियन भी हैं जहां पर अच्‍छे-अच्‍छे नाटक देख कर आप अपना मनोरंजन कर सकती हैं।

gurugram have many places to visit for travel lovers

सुल्‍तानपुर नैशनल पार्क

गुड़गांव में स्थित सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी यानी सुल्तानपुर नैशनल पार्क दिल्ली से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां आपको देशी और विदेशी पक्षियों की करीब 250 प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां आप अपनी फैमिली के साथ वीकेंड को अच्‍छे से बिता सकती हैं। इस नैशनल पार्क में चार टावर बनाए गए हैं, जहां से पक्षियों को आसानी से देखा जा सकता है। वैसे तो यहां जाने के लिए सबसे अच्‍छा मौस्‍म विंटर होता है क्‍योंकि उस वक्‍त यहां काफी बर्ड्स देखने को मिल जाती हैं।

gurugram have many places to visit for travel lovers

दमदमा झील

अगर आपको नेचुरल ब्‍यूटी से प्‍यार है और आप अपनी फैमिली के साथ कुछ पल शांती से बिताना चाहती हैं तो अरावली की पहाड़ियों से घिरी खूबसूरत दमदमा झील आपके लिए सबसे बेस्‍ट ऑप्‍शन है। हरियाणा के सोहना जिले में स्थित है और गुणगांव से महज 20 किलोमीटर दूर इस झील को आप वीकेंड पर घूम सकती हैं। यहां एक रिजॉर्ट भी बनाया गया है जहां आप चाहें तो अपनी फैमिली के साथ रुक भी सकती हैं। यहां झील के पास कैंपिंग सुविधा भी है। अडवेंचर खेल और अन्य गतिविधियां भी यहां होती हैं। यहां आकर आप पैराग्‍लाइडिंग, सिंगल वोटिंग, साइकलिंग, पैरा-सेलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, बोटिंग के अलावा तंबोला, शतरंज, कैरम, टेबल-टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट जैसे खेल भी खेले जा सकते हैं।

धौज कैंप

यह दिल्‍ली से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। फरीदाबाद के नजदीक मांगर गांव में क धौज हे। यहां पर एडवेंचर स्‍पोर्ट्स का मजा लिया जा सकता है। अगर आप पिकनिक मनाना चाहती हैं तो उस लिहाज से भी यह जग बहुत अच्‍छी है। यहां आपको चारों ओर अरावली की पहाडि़यां नजर आएंगी, जो इस जगह को प्राकृतिक तौर पर भी खूबसूरत बनाती हैं। यहां आकर आप रॉक क्‍लाइम्बिंग, रैपलिंग, रिवर क्रॉसिंग, साइक्लिंग जैसी ऐक्टिविटीज का मजा ले सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP