herzindagi
first hydrogen train trials launch by indian railways in december

First Hydrogen Train: देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का इंतजार हुआ खत्म, जानें कब से हो सकती है शुरू

इस ट्रेन को चलाने से सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह प्रदूषण नहीं करेगी। डीजल इंजनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इस तरह की ट्रेनों को लाया जा रहा है। हाइड्रोजन का उपयोग करने पर यह ट्रेन कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे प्रदूषण स्त्रोत पैदा नहीं करेगी।
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 16:25 IST

एक तरफ जहां देश में बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है, वहीं अब भारत में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन की शुरुआत भी जल्द ही हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दिसंबर महीने से हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा। इस ट्रेन की सबसे अच्छी बात यह होगी इसे चलाने के लिए डीजल या बिजली का प्रयोग नहीं होगा। अब देश में ट्रेन चलाने के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा। भारत अब विकास की तरफ अग्रसर है, साल 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल

hydrojan train

  • देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का पहली बार ट्रायल हरियाणा में किया जाने वाला है। हरियाणा के जींद-सोनीपत मार्ग पर दिसंबर में इस ट्रेन का ट्रायल हो सकता है। इस रूट को इसलिए चुना गया है, क्योंकि यह ट्रेक 90 किमी लंबा है।
  • इस ट्रेन में बताया जा रहा है कि 10 कोच होंगे। ऐसे में भारत 10 कोच वाली हाइड्रोजन ट्रेन चलाने वाला पहला देश बनेगा।
  • इस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य 2023 तक जीरो कार्बन उत्सर्जक का लक्ष्य पूरा करना है।

इसे भी पढ़ें- देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन कैसे है सबसे अलग, जानें रूट से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जानकारी

  • यह ट्रेन पानी का उपयोग करने वाली देश की पहली ट्रेन होगी। इस ट्रेन को अच्छे से चलाने के लिए रेलवे द्वारा हाइड्रोजन प्लांट बनाया जा रहा है।
  • हाइड्रोजन ट्रेन का कोच पंजाब के कपूरथला की रेलवे कोच फैक्‍ट्री में बन रहा है।
  • ट्रायल सफलतापूर्वक होने के बाद ट्रेन कब यात्रियों के लिए चलाई जाएगी और पहला रूट कहां होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
  • इस ट्रेन की सबसे अच्छी बात यह होगी कि यह दूसरी ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा शोर नहीं करेगी।

इसे भी पढ़ें- 2024 तक 16 कोच वाली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन और मेट्रो की होगी शुरुआत, जानें पूरी जानकारी

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।