जॉब सीकर वीजा के लिए अलग-अलग देशों में अलग-अलग नियम होते हैं। कई देशों में जॉब सीकर वीजा की भी व्यवस्था होती है। इस वीजा की मदद से आपको दूसरे देशों में जाकर नौकरी की तलाश कर सकती हैं। अगर आप विदेश में जॉब करने का सपना देख रही हैं लेकिन आपके पास वर्क वीजा नहीं है तो हम आपको बताएंगे उन देशों के बारे में जहां नौकरी करने के लिए आसानी से आपको वर्क वीजा मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वह कौन-कौन से देश हैं।
इन देशों में नौकरी करने के लिए आसानी से मिल सकता है आपको वीजा
अगर आप विदेश में जॉब करने का सपना देख रही हैं लेकिन आपके पास वर्क वीजा नहीं है तो हम आपको बताएंगे उन देशों के बारे में जहां नौकरी करने के लिए आसानी से आपको वर्क वीजा मिल सकता है। चलिए जानते हैं।
1)ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में लोगों के लिए वर्क वीजा प्राप्त करना काफी आसान होता है। यहां पर वर्क वीजा के कई सारे ऑप्शन होते हैं। वर्क वीजा के लिए आपकी उम्र 30 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आप जिस भी कार्य के लिए वर्क वीजा अप्लाई कर रही हैं, उस क्षेत्र में आपको विशेषज्ञ होने चाहिए और उस फील्ड में आपको दो से तीन साल का अनुभव होना चाहिए। अगर आपको ऑस्ट्रेलिया में नौकरी मिल गई है तो आप स्पांसर वीजा के लिए भी आवेदन कर सकती हैं। वीजा के लिए योग्यता और सभी मानदंडों को पूरा करना बेहद जरूरी होता है।
इसे भी पढ़ें: तत्काल पासपोर्ट अप्लाई करना है तो यहां जानें पूरी प्रक्रिया
2)जर्मनी
इस देश में लेबर वर्क की कमी के कारण वर्क वीजा आसानी से मिल जाता है। अगर आप जर्मनी में काम करना चाहती हैं तो उसके लिए आपको उस फिल्ड के कार्य का अनुभव होना चाहिए।(कितने प्रकार के होते हैं पासपोर्ट-वीजा और क्या है अंतर?)अगर आपके पास जर्मनी में काम करने के लिए नौकरी नहीं है, तो आप जॉब सर्च करने वाले वीजा को हमेशा के लिए अप्लाई कर सकती हैं, इससे आप कुछ माह के लिए जर्मनी में रह सकती हैं और काम ढूंढ सकती हैं। वहीं अगर आपको नौकरी मिल जाती है तो आपको रेगुलर वर्क वीजा के लिए अप्लाई करना होगा।
3)कनाडा
कनाडा में वर्क वीजा प्राप्त करने के लिए आपको एक्सप्रेस एंट्री प्रोग्राम क्वालीफाई करना होता है और पर्याप्त अंक प्राप्त करने होते हैं। आप जिस भी कार्य के लिए वर्क वीजा अप्लाई कर रही हैं तो उसके लिए आपका मूल्यांकन होता है आर वह आपके कौशल, शिक्षा, कार्य अनुभव, आयु, ट्रेनिंग और भाषा कौशल के आधार पर किया जाता है।
4)स्वीडन
स्वीडन में वर्क वीजा के लिए आपके पास हेल्थ इंश्योरेंस का होना जरूरी है और जिस भी फील्ड में आपको जॉब करनी है उससे संबंधित एजुकेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए। आपको बता दें कि स्वीडन में आप 3 से 9 महीने के लिए जॉब सीकिंग वीजा के लिए आवेदन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: वेटिंग टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और RQWL का क्या होता है मतलब? आप भी जानें
इन सभी देशों में आप जॉब सीकर वीजा के लिए अप्लाई कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik