Gaya से वैष्णो देवी के दर्शन मात्र 10 हजार में कैसे करें, जानें सस्ता ट्रिप प्लान

अगर आप 2 लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो 10 हजार में आराम से दर्शन करके आ सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले बजट प्लान बनाना होगा, ताकि आप खर्चों पर कंट्रोल कर सकें।
bihar gaya to vaishno devi katra how plan trip under 10000 budget

बिहार के गया से वैष्णो देवी जाने के लिए इतना सोचने की क्या जरूरत है, जब आप सस्ते में अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन करके आ सकती हैं। भारतीय रेलवे की तरफ से भी यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा आपको निजी और सरकारी बस सेवा भी कटरा तक लेकर जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बस, ट्रेन या फ्लाइट से सफर करने पर कितना खर्च आता है। अगर आप गया से कटरा जाने का प्लान बना रही हैं और सफर से पहले कुल खर्च जानना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कटरा तक आने-जाने के कुल खर्च के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

गया से कटरा के लिए ट्रेन से जाने पर खर्च

  • गया से कटरा अगर आप स्लीपर कोच में जाते हैं, तो टिकट लगभग 600 से 700 रुपये में मिल जाएगा। 2 लोग साथ में सफर करते हैं, तो स्लीपर कोच से आने-जाने का ट्रेन का खर्च लगभग 2400 से 2600 रुपये तक आएगा।
  • अगर गया से कटरा के लिए आप एसी कोच में सफर करेंगे, तो यह आपको महंगा पड़ेगा। क्योंकि, 3AC कोच का टिकट प्राइस 1500 से 1600 रुपये तक है। ऐसे में 10 हजार में आप एसी कोच से सफर नहीं कर पाएंगे।
  • ट्रेन में आप जाते हुए घर से खाना साथ लेकर जाएं और आते हुए आप बाहर से ही खाना खरीद लें। इस तरह ट्रेन में 2 लोगों के खाने का खर्च आप 500 से 1000 रुपये तक सेव करके रख सकते हैं।ट्रेन से यात्रा करने का सबसे अच्छा फायदायह है कि आप ज्यादा सामान भी ले जा सकते हैं

MATA VAISHNO DEVI

  • इसके बाद कटरा पहुंचने के बाद आपको पैदल सफर शुरू होगा, पैदल सफर के दौरान खाने का खर्च 1000 रुपये और अगर रात गुजारते हैं, तो 2 लोगों का एक रात का खर्च लगभग 1500 रुपये तक आएगा। इस तरह मंदिर तक पहुंचने में आपके 2500 रुपये और खर्च होंगे।
  • इस तरह ट्रेन से आने-जाने की टिकट का खर्च 2600+ ट्रेन में खाना 1000 रुपये+ 1500 रुपये होटल+ 1000 रुपये पैदल यात्रा के दौरान भोजन= 6100 रुपये होते हैं।
  • पहले आप इन खर्चों के पैसे अलग रख लें। इसके बाद बचे हुए पैसों को आप अपने हिसाब से खर्च कर सकती हैं।
TRAIN

इसे भी पढ़ें-गाजियाबाद से वैष्णो देवी जाने के लिए बस-ट्रेन या फ्लाइट में से क्या है बेस्ट? बजट में सफर करना है तो जान लें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP